कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
फाजिलनगर,स्थानीय विकास खण्ड के
एस टी एन टी नर्सिंग इंस्च्यूट भठही खुर्द शुकदेव नगर के प्रांगण में रविवार को अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस व मदर्स डे के अवसर पर स्कूली छात्राओं ने धूमधाम से लैम्प लाइटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। नर्सिंग की छात्राओं को सामाजिक सेवा करने की शपथ दिलाई गई।स्कूली छात्राओं ने अपने मनोहारी प्रस्तुति से सबका दिल जीते। कार्यक्रम में छात्र/छात्राये प्रफुल्लित नजर आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम बुद्धा हास्पिटल कुशीनगर के प्रसिद्ध सर्जन अजय शाही ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि डॉक्टर शाही ने समाज मे बढ़ते नर्सों की भूमिका एवं जिम्मेदारी पर बिस्तार से प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि शुकदेव प्रसाद त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि नर्सो की सामाजिक सेवा की भावना से ही समाज मे सामाजिक भावना व समरसता के साथ स्वास्थ्य सेवा बेहतर होगा।कार्यक्रम को अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज नकटहा के प्रधानाचार्य कश्यप कुमार,शोणभद्र इंटर कालेज मटिहिनिया के प्रधानाचार्य अशोक कुमार,जनकल्याण इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य गौरीशंकर लाल श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम को संस्कृत विद्यापीठ के वैदिक विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार से कार्यक्रम का शुभारंभ किये। कार्यक्रम का सुरुचि पूर्ण संचालन आलोक चौबे ने किया।इस अवसर पर नर्सिग कालेज के प्रधानाचार्य डॉ धर्मवीर सिंह माली,कलीम अली,मनकुल निषाद,मनोज यादव,सुधा सिंह, अनिता,पिंकी सिंह,सायरा खातून सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज