July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शाहपुर ठाणे में कूर्मि-कुणबी महोत्सव 2023 समारोह संपन्न

कूर्मि-कुणबी महोत्सव 2023, का तीन दिवसीय आयोजन

मुम्बई (राष्ट्र की परम्परा) शाहपुर,आसनगांव,ठाणे में कुर्मी-कुणबी महोत्सव का कुशलता से किया गया समापन, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एल.पी.पटेल(निवर्तमानअध्यक्ष अ.भा.कूर्मि क्षत्रिय महासभा),डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल (वरिष्ठ नेता,
मुम्बई कांग्रेस),धीरज पाटीदार (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अ.भा.युवा कू.क्ष. महासभा),सतीश भाई पटेल,अध्यक्ष,अ.भा.कू.
क्ष.महासभा(गुजरात),आर.एन.रॉय(संगठनसचिव,दिल्ली कू.क्ष.महासभा),डॉ.मंगेश देशमुख(अध्यक्ष,अभा.कू.क्ष. महासभा,महाराष्ट्र),संजय पाटील (अध्यक्ष अ.भा.युवाकू.क्ष.महासभा,महाराष्ट्र),दीपक पाटील (राज्य समन्वयक),सुबोध कुमार, डाॅ.आर.एम.पाल (महासचिव महाराष्ट्र कांग्रेस उ भा सेल) उपस्थित रहे।
अध्यक्ष किरण सोकांडे,सौ.विद्या वेखंडे,दिनेश जाधव ने अतिथियों को शाल, पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नृत्य, गीत, संगीत मय आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था।
महोत्सव में अपने विचार व्यक्त करते हुए, एल.पी.पटेल ने कहा कि देश भर में कूर्मि,कुणबी,पटेल, पाटीदार बंधुओ की जनसंख्या 30 करोड से भी अधिक है।हमलोग देशभर के 24 राज्यों का दौरा कर सभी को, अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा से जोडा है।हम अंतरराज्यीय रोटी बेटी का संबंध स्थापित कर, सामुहिक विवाह के माध्यम से मजबूत संबंध एवं एकता स्थापित करने हेतु, कटिबद्ध है।15 व 16 अप्रैल को विश नगर,मेहसाणा,गुजरात में अंतरराज्यीय विवाह, योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।