थानाध्यक्ष द्वारा मिठाइयां व पटाखे पाकर खिले गरीबों के चेहरे
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। दीपावली के त्यौहार को लेकर जनपद के कोपागंज थाना प्रभारी रविंद्रनाथ राय ने कस्बा इंचार्ज अनिकेत सिंह और अपने हमराहियों के साथ पूरे कस्बे का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर त्योहार को सुरक्षित और शांति-पूर्ण ढंग से मनाने की अपील करने के साथ ही गरीब जरूरतमंदों में मिठाइयां व पटाखे वितरीत किए। थानाध्यक्ष की इस कार्य प्रणाली से गरीबों के चेहरे खिल उठे।
जनपद के कोपागंज थानाध्यक्ष द्वारा एक जमाने के बाद की गई इस दीपावली के त्योहार को लेकर की गई इस पहल से कोपागंज के गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच मिठाइयाँ, पटाखे और मोमबत्तियाँ लेकर पहुंचे समस्त पुलिस कर्मियों को देख उनके चेहरे खिल उठे । यह थानाध्यक्ष द्वारा वितरण का कार्य भातकोल मोड़, कसार मोड़, मार्केट चौक और अन्य जगहों पर किया गया। खासतौर पर जगह जगह बच्चों को पटाखे दिए गए, जिन्हें पाकर वे बेहद खुश नजर आए और त्योहार की खुशियों में चार चाँद लग गए।
यह भी पढ़ें – तेजस्वी की रणनीति में महिलाओं और युवाओं को मिली मजबूत जगह
साथ ही महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई और उन्हें हर परिस्थिति में निडर होकर अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस टीम में एसआई दुर्गेश चौरसिया, एसआई उमाशंकर सिंह, राजकुमार पाल, आशीष कुमार सिंह, धनंजय कुमार पांडेय, एसआई प्रियंका सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने इस सामाजिक और सुरक्षा पहल को सफल बनाया।
यह भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 7565 पदों पर आवेदन का कल आखिरी मौका, 12वीं पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
अयोध्या (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 500 वर्षों के लंबे इंतजार के…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जन सुराज आंदोलन के संस्थापक…
छठ पर्व भारतीय जनमानस की सबसे पवित्र, अनुशासित और सादगीपूर्ण उपासना। यह सिर्फ एक धार्मिक…
मुरादाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र से…
इतिहास के पन्नों में 28 अक्टूबर का दिन केवल तिथियों का जोड़ नहीं है, बल्कि…
पंडित सुधीर तिवारी की भविष्यवाणी अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का भविष्य उसके मूलांक (Birth…