विश्व मधुमक्खी दिवस पर किसान चौपाल का आयोजन

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l मधुमक्खी पालन खोलेगा आर्थिक समृद्धि के नए द्वार” विश्व मधुमक्खी दिवस 20 मई पर जनपद के बडराव विकासखंड के पकड़ी बुजुर्ग ग्राम में हरबंसपुर के बाबा बैजनाथ मंदिर पर उद्यान विभाग द्वारा कृषकों की चौपाल आयोजित करते हुए मधुमक्खी पालन से आयवृद्धि के नए रास्ते अपनाने की अपील की गई ।चौपाल में जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त द्वारा अपने संबोधन में किसानों को उद्यान विभाग से मधुमक्खी पालन को प्रारंभ करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रत्येक इच्छुक किसान को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में 50 मधुमक्खी के बॉक्स की एक इकाई स्थापित करने पर अनुमानित लागत रुपया 320000 पर 40% के अनुसार रुपया ₹128 000 का अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि पकड़ी बुजुर्ग ग्राम के सटे पकड़ी ताल में इस वर्ष कमल की खेती के साथ-साथ नई फसल के रूप में मखाना एवं सिंघाड़ा की जलीय खेती का भी स्वीकृति प्राप्त हुआ है जिसके लिए किसानों की रुचि अनुसार अनुदान का लाभ दिलाने हेतु पकड़ी ताल में पट्टा आवंटन की प्रक्रिया भी राजस्व विभाग से की जा रही है ।इस क्षेत्र को उद्यान से जुड़े हुए प्रत्येक क्रियाकलाप से विकसित किए जाने तथा अगल-बगल के ग्राम वासियों के जीवन स्तर में सुधार किया जाना ही सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य एवं राजकीय योजनाओं का सदुपयोग किया जाएगा। चौपाल कार्यक्रम में रानीपुर विकासखंड के प्रगतिशील मधुमक्खी पालक अशोक कुमार द्वारा उद्यान विभाग से अनुदान प्राप्त कर किये जा रहे शहद उत्पादन के कार्य में स्थापित 150 मधुमक्खी बॉक्स से वर्ष में लगभग 8 लाख रुपए की आमदनी होने के बारे में बताया गया तथा मौन पालन कार्यक्रम में शहद के अतिरिक्त मोम,रॉयल जेली के रूप में प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त करने तथा अप्रत्यक्ष लाभ के रूप में फसलों के पर परागण क्रिया से उत्पादन में 20 से 25% वृद्धि के बारे में किसानों को जागरूक किया गया। उनके द्वारा मधुमक्खी पालन से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों जिसमें बॉक्स ,जाली, फ्रेम इत्यादि का सजीव प्रदर्शन भी किया गया। उद्यान निरीक्षक अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025- 26 में नए कृषक मधुमक्खी पालन कार्यक्रम योजना से लाभ लेकर प्रारंभ करें और अपना पंजीकरण उद्यान विभाग में तत्काल कराएं ।आज के कार्यक्रम में लगभग 100 कृषक उपस्थित रहे जिसमे प्रमुख रूप से रामलेश मौर्य, शिवकुमार, राम प्रकाश , जीउतबंधन एवं विभागीय कर्मचारी सुनील कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के समायोजन हेतु 3 नवम्बर तक करें आवेदन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, सुजीत कुमार ने बताया…

3 hours ago

आज का इतिहास – 1 नवम्बर

🏛️ राष्ट्रीय घटनाएँ 1956 – भारत में राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू हुआ।👉 इसी दिन भारत…

3 hours ago

“स्मार्टफोन ने लिया ममता की जगह – जब डिजिटल दौड़ में छूट गए अपने”

तकनीक की तेज़ रफ़्तार ने जहाँ दुनिया को एक क्लिक पर जोड़ दिया है, वहीं…

3 hours ago

मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…

14 hours ago

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

14 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

15 hours ago