Tuesday, September 16, 2025
Homeमहाराष्ट्रशहीद जवानों के परिजनों के मुफ्त उपचार में जुटा कीकाभाई हॉस्पिटल

शहीद जवानों के परिजनों के मुफ्त उपचार में जुटा कीकाभाई हॉस्पिटल

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l सुशीलाबेन आर. मेहता और सर कीकाभाई प्रेमचंद कार्डिआक इंस्टीट्यूट जो कीका भाई हॉस्पिटल के रूप में जाना जाता है, वह अपने रजत जयंती वर्ष का उत्सव मना रहा है।कार्डिआक और ऑर्थोपेडिक के सुपर स्पेशलाइज्ड हॉस्पिटल ने अपनी सेवा के 25 गौरवपूर्णवर्ष पूरे किए हैं, यह सेंट्रली एसी हॉस्पिटल मुंबई -किंग सर्कल में गांधी मार्केट के निकट स्थित है यहां अल्ट्रा मॉडर्न उपकरण, अनुभवी डॉक्टरों और सर्जनों की टीम, सभी स्पेशलिटी के कंसल्टेंट 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। हॉस्पिटल का अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर काला चौकी -लालबाग में स्थित है। हॉस्पिटल में सभी डायग्नोस्टिक सुविधाएं जैसे सिटीस्कैन, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, डेंटल, फिजियोथैरेपी, आप्थाल्मालॉजी आदि उचित दर पर उपलब्ध है।
रजत जयंती उत्सव के भाग रूप में हॉस्पिटल 28 मार्च से 30 मार्च 2024 के दौरान सभी मरीजों को ओपीडी कंसल्टेंट्स और डायग्नोस्टिक प्रोसीजर पर 25% डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। साथ ही इस समय के दौरान शहीद जवानों के करीबी परिवार वालों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। हॉस्पिटल के चेयरमैन हिरेन मनुभाई शाह ने बताया कि हमारा उद्देश्य उचित दर पर सर्वश्रेष्ठ कार्डिआक और ऑर्थोपेडिक सेवाएं प्रदान करना है, कीकाभाई हॉस्पिटल को एनएबीएच ( नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स ) द्वारा पांचवें एडिशन का फूल एक्रीडिटेशन मिला है। फिलिप्स इंडिया लिमिटेड की ओर से उसके कार्डिआक केथटराइजेशन लैब के लिए ‘सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस सर्टिफिकेशन’ मिला है, साथ ही जटिल प्रोसीजर में देशभर के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने की सेवा का भी इसमें समावेश है। काहो ( कंसोलेटियम ऑफ एक्रिडिटेड हेल्थकेयर ऑर्गेनाइजेशन ) द्वारा हॉस्पिटल के सेंट्रल स्टेरलाइज डिपार्टमेंट के लिए ” वन ऑफ़ द बेस्ट सीएसएसडी सेटअप इन इंडिया” के रूप में सम्मान मिला है।
हॉस्पिटल ने अभी तक में 960000 ओपीडी मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया है, हॉस्पिटल ने जटिल सर्जरी सहित 14400 कार्डिआक सर्जरी, 15000 ऑर्थोपेडिक सर्जरी, 16000 एंजियोप्लास्टी और 50000 एंजियोग्राफी सफलतापूर्वक की है। अस्पताल में जरूरमंद मरीजों की एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और बाईपास सर्जरी अति किफायती दर पर करके दी जाती है। समकक्ष स्तर के अन्य हॉस्पिटलों की दरों की तुलना में कीकाभाई हॉस्पिटल की दर काफी नीची है साथ ही जर्मनी और जापान के विशेषज्ञ डॉक्टर हॉस्पिटल के केथलेब में वर्कशॉप का आयोजन करते हैं, वहां जटिल प्रक्रिया करने का नि:शुल्क प्रशिक्षण सत्र ऑफर किया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments