बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच यूपी के द्वारा केसी के गार्डन पुलिस लाइन रोड बहराइच में सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह के चारों साहेब जादों बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह की शहादत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक सांध्य कालीन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया मुगल शासक औरंगजेब के शासन काल में उसके सेनापति वजीर खान से चमकौर युद्ध में लड़ते हुए दशमेश पिता के दोनों बड़े साहबजादे गढ़ी के मैदान में शहीद हो गए थे l और वजीर खान दोनों छोटे साहेब जादो को दीवार में चुनवा दिया था l
इतिहास में ऐसी शहादत की मिसाल कोई दूसरी नहीं मिलती है,इस कवि सम्मेलन में इटावा के गौरव चौहान ओरैया के अजय अनजान लखनऊ के लोकेश त्रिपाठी लखीमपुर के ज्ञान प्रकाश आकुल, बहराइच के योगेन्द्र योगी ने चारों साहेब जादों पर केन्द्रित अपनी कविताएं पढ़ी l
जाने कितनी जान गईंl कितनी कुर्बान जवानी हुईlबलिदानों की लेकिन अब तक पूरी नहीं कहानी हुई lकवि लोकेश मुगल सल्तनत को कच्चे कागज सा फाड़ दिया होताl
औरंगजेबी अहंकार का गर्दा झाड़ दिया होताl
कर्यक्रम संयोजक योगेन्द्र योगीआयोजन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारी और सदस्यों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकरीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि करन वीर सिंह, महसी विधायक सुरेशवर सिंह, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की ज़िला महामंत्री डॉ ज्योति सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, ज़िला उपाध्यक्ष अभिलाषा वर्मा, ज़िला मंत्री प्रियंका सिंह, जंगली नाथ महादेव सिद्ध पीठ के महंत अनिल शास्त्री, प्रशांत मिश्रा कुशल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवेंद्र मिश्र, आर एस एस परिवार के अवध प्रांत के समरसता प्रमुख राज किशोर ,समरसता ज़िला संयोजक रजनीश शुक्ला, ए बी वी पी के ज़िला प्रमुख, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव तथा बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे l संस्थान की ओर से अध्यक्ष जसवीर सिंह,उपाध्यक्ष अंशू मल्होत्रा, ऋचा श्रीवास्तव, डॉ गर्वित मल्होत्रा, सचिव गौरव शर्मा, प्रबंधक जगदीश केशरी, बृजेन्द्र पांडेय,संयोजक पंकज कुमार, स्पर्श शुक्ल, सदस्यों में विभा गुप्ता, शिवम् कुमार, आदित्य त्रिपाठी, सचिन कुमार, वैभव मिश्रा, अंकित वाल्मीकि, यशराज दुबे, इस आयोजन को सफल बनाए के लिए सिख समाज की तरफ से भाई हर्षप्रीत सिंह, मनी सिंह, ऋषि सिंह, इन्द्र पाल सिंह, ऋषि सिंह मेडिकल ऋषि सिंह स्वर्ण सिंह, काले सिंह, भूपेंद्र सिंह एलआईसी, जसबीर सिंह सुंदर नगर गुरुद्वारे , शमपि सिंह , रमपि सिंह , जिक्की सिंह, आदि अन्य साथियों ने मिलकर पूरे आयोजन का समापन गार्डन का विशेष योगदान रहाl जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र और महसी विधायक सुरेश्वर सिंह,और सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए व सरदार आत्मजीत सिंह ने चमकौर युद्ध पर केन्द्रित एक हिंदी व एक पंजाबी भाषा में कविता पढ़ी सभी आमंत्रित अतिथियों ने इस आयोजन की भुरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसे आयोजन समाज को एक सार्थक संदेश देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैl
विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…
इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…
नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…
सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…