मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। मंगलवार सुबह मऊ रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब काशी एक्सप्रेस ट्रेन (15018) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी की सूचना मिलते ही गोरखपुर से वाराणसी रेलखंड पर रेलवे प्रशासन और पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एहतियातन ट्रेन को मऊ जंक्शन पर रोककर सभी यात्रियों को उतार लिया गया और करीब दो घंटे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
काशी एक्सप्रेस रोजाना सुबह गोरखपुर से चलकर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाती है। मंगलवार सुबह यह ट्रेन 5:53 बजे गोरखपुर से रवाना हुई थी। इसी दौरान इंटरनेट के माध्यम से ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। ट्रेन सुबह 9:32 बजे मऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, जहां पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां तैनात थीं।
ट्रेन के पहुंचने से पहले ही एसपी इलामारन जी, एएसपी अनूप कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह बम डिस्पोजल स्क्वाड और टेक्निकल टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। ट्रेन रुकते ही यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर एक-एक कोच की बारीकी से तलाशी ली गई।
ये भी पढ़ें – सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती: दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज जारी, डॉक्टरों की निगरानी में कांग्रेस नेता
चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बैग जरूर मिला, लेकिन जांच में उसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई। रेलवे की टेक्निकल टीम ने भी अपने स्तर से बैग और ट्रेन की जांच की। इस दौरान स्टेशन परिसर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
एसपी इलामारन जी ने बताया कि पूरी ट्रेन की जांच के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला है। यह एक अफवाह या शरारतपूर्ण सूचना प्रतीत होती है। गलत सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
चेकिंग पूरी होने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों को बोगियों के गेट के सामने लाइन लगवाकर दोबारा ट्रेन में बैठाया, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें – UP News: मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा गिरफ्तार, हाथ जोड़कर बोला– अब ये गलती नहीं करूंगा
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। वर्तमान समय में मानव जीवन का उद्देश्य एक गंभीर विमर्श का…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को रिजर्व…
देवरिया में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत देवरिया (राष्ट्र की परम्परा…
बंगलादेश में एक और अल्पसंख्यक हिन्दू की निर्मम हत्या ने इस बात को जोरदार तरीके…
नवनीत मिश्र भारत की सांस्कृतिक परंपरा में लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामूहिक आनंद,…