Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगीता का कर्मयोग समूचे विश्व के मानव के कल्याण की कामना करता...

गीता का कर्मयोग समूचे विश्व के मानव के कल्याण की कामना करता है : महामहिम राज्यपाल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में मालवीय मिशन इंटर कॉलेज गोमतीनगर सभागार में महामना स्मृति 162वीं जयंती समारोह श्रद्धा , आस्था एवं सेवा समर्पण की भावना के साथ मनाया गया,महामना मालवीय मिशन की ओर से आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल (केरल) आरिफ मोहम्मद खान ने कहा की गीता का कर्मयोग समूचे विश्व के मानव के कल्याण की कामना करता है।
महामहिम राज्यपाल ने आवाहन करते हुए कहा की सनातन भारत ने प्राचीनकाल से समूचे विश्व का नेतृत्व किया है अब हम भारतवंशी लगातार सनातन संस्कृति एवं प्रज्ञा का प्रभावी प्रवाह करें ताकि भारत विश्व गुरु बने और भारतीय परम्परा और परिवेश का डंका समूचे विश्व में बज सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नारायण ने मालवीय मिशन के उपादेयता एवं प्रासंगिकता पर सारगर्भित प्रकाश डालते हुए मालवीय मिशन द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा विस्तार एवं सेवा कार्य को ओर अधिक प्रभावी बनाए जाने की आवश्यकता जताई,कार्यक्रम का संचालन लखनऊ महामंत्री डी एस शुक्ल ने किया।
महामहिम राज्यपाल को मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , उपाध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट , महामंत्री आलोक शुक्ल , सचिव डॉ कपिल शुक्ल समाजसेवी डॉ रईस अरशद मदनी व राष्ट्रीय विचार अभियान समन्वयक वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार सम्भव , संयोजक (अवध) डॉ एस एन सिंह ने महामहिम राज्यपाल का पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष डॉ ए के त्रिपाठी , उपाध्यक्ष डॉ ए के ठक्कर,उपाध्यक्ष देवेश अस्थाना , सुधाकर अवस्थी , एच एन अवस्थी एडवोकेट , समाजसेवी लव मल्होत्रा समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे,समापन अवसर पर श्रद्धेय महामना मालवीय के जीवन चरित्र को आत्मसात कर भारत को विश्व गुरु बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments