डीएम की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह तैयारी बैठक संपन्न

योग सप्ताह के दौरान जनपद के सभी विकास खण्डों एवं नगर निकायों में योगाभ्यास के विविध कार्यक्रम होंगे आयोजित

21 जून को जनपद मुख्यालय के हीरालाल इंटर कॉलेज प्रांगण में दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का होगा भव्य आयोजन

“करें योग-रहें निरोग” का भाव समझते हुए लोग “ग” को अपनी जीवन शैली में एक निरंतर प्रक्रिया के रूप में अपनाए: डीएम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद में दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 15 से 21 जून 2024 तक जनपद मुख्यालय सहित समस्त विकास खण्डों एवं नगर पालिका, नगर पंचायत में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में तैयारी, समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने शासन की मंशा के अनुरूप दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 15 से 21 जून 2024 तक पूरे एक सप्ताह को “योग सप्ताह” के रूप में मनाए जाने से संबंधित सभी तैयारियों/गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस संबंध में अपने-अपने विभाग से संबंधित माइक्रोप्लान तैयार कर योग सप्ताह को वृहद स्तर पर सफल बनाना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि इसमें जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति अवश्य सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी श्री तंवर ने कहा कि योग सप्ताह मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब आम जनमानस में “करें योग-रहें निरोग” का भाव समझते हुए लोग योग को अपनी जीवन शैली में एक निरंतर प्रक्रिया के रूप में अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके प्रति लोगों को उत्साहित एवं प्रेरित किया जाए जिससे लोग योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करते हुए निरंतर योग्य अभ्यास करें और अपना जीवन स्वस्थ एवं सुखी बनाएं। उन्होंने कहा कि योग सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले समस्त योगाभ्यास कार्यक्रमों को “आयुष कवच एप” पर अपडेट किया जाए तथा आयुष कवच एप के बारे में लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत कराते हुए इसके उपयोग के प्रति जन सामान्य को जागरूक किया जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि इस संबंध में जिला स्तरीय समिति का भी गठन कर लिया जाए, आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रमों का फोटोग्राफ्स अवश्य बनाया जाए, इसके लिए एक नोडल अधिकारी भी नामित कर दिया जाए। आवश्यकतानुसार योग के प्रति लोगों में उत्साह एवं प्रेरणाओं का फीडबैक लेने एवं समय-समय पर उन्हें योग के फायदे को बताने तथा जागरूक करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जा सकता है।
बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आगामी 21 जून 2024 को हीरालाल इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित होने वाले बृहद योगाभ्यास कार्यक्रम को आयोजित करने कराए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल हीरालाल इण्टर कॉलेज प्रांगण में आयोजन से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जिला क्रीड़ाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेकिस शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को योगाभ्यास स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि योग साधकों, विशिष्ट अतिथियों, महिलाआओं, बच्चों के बैठने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कहीं कोई अव्यवस्था न हो।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ सफाई, दुरुस्त किया जाए, शौंचालय की व्यवस्था होनी चाहिए, पीने के पानी की भी व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर कराए जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन में अपनाना जरूरी है जब हम सब स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा, प्रगति करेगा इसके लिए जनपदवासियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए नियमित योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 15 जून से 21 जून 2024 तक मनाये जाने वाले योग सप्ताह में जनपद के समस्त तहसीलों, नगर पालिका, नगर पंचायत, ब्लाकों एवं विद्यालयों सहित अन्य संगठनों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र, उपायुक्त मनरेगा प्रभात कुमार द्विवेदी, सीओ यातायात केशवनाथ, जिला क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, खंड विकास अधिकारीगण, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार गुप्ता, चिकित्साधिकारी/योग प्रभारी डॉ. नागेंद्र कुमार, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी आराधना द्विवेदी, गायत्री शक्तिपीठ से मार्कंडेय पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश कुमार भारती, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित योगाचार्य/योग मास्टर ट्रेनर एवं अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

सांदीपनि मॉडल विद्यालय में सृजन महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन

चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय सांदीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में मंगलवार को…

4 hours ago

कौशल विकास से रोजगार की ओर बढ़ते कदम

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद आगरा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बल्केश्वर में 23…

4 hours ago

महिलाआयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने अधिकारियों को दिए त्वरित न्याय के निर्देश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने…

4 hours ago

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में आक्रोश, लगाए “बंगला देश मुर्दाबाद” के नारे

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर नगर के सोहनाग मोड़ पर मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू…

4 hours ago

विकास भवन में सुशासन पर मंथन, अधिकारियों को मिला प्रशासनिक मार्गदर्शन

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आगरा…

5 hours ago

30 दिसंबर तक स्वीकार होंगी पंचायत निर्वाचक नामावली पर आपत्तियां

आगरा।(राष्ट्र की परम्परा)जनपद आगरा में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत पंचायत निर्वाचक नामावली…

5 hours ago