उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में एक जवान शहीद

नई दिल्ली,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन अब भी जारी है और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सेना के सूत्रों ने बताया कि घटना उरी के चुरुंडा इलाके में हुई, जो 16 सिख एलआई (09 बिहार एडवांस पार्टी) के क्षेत्राधिकार में आता है तथा उरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। घुसपैठ की कोशिश का पता चलते ही सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिससे पाकिस्तानी आतंकियों की योजना नाकाम हो गई।

हालाँकि, इस दौरान एक बहादुर भारतीय सैनिक ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। सेना की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, घटना की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है।

यह घटना उस समय हुई जब एक दिन पहले ही बारामूला जिले में एलओसी पर ड्यूटी के दौरान सिपाही बनोथ अनिल कुमार शहीद हो गए थे। चिनार कोर ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा —
“चिनार कोर बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान बहादुर सिपाही बनोथ अनिल कुमार के अमूल्य जीवन की हानि पर गहरा शोक व्यक्त करती है। चिनार योद्धा उनके अदम्य साहस और बलिदान को सलाम करते हैं, गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं।”

एलओसी पर इस वर्ष अब तक कई बार घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की जा चुकी हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, इन घटनाओं के पीछे सीमा पार से आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली ताकतें हैं, जिनका मकसद जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाना है।

सैन्य सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि जब तक अभियान पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, इलाके में उच्च सतर्कता बनाए रखी जाएगी।

Editor CP pandey

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का बयान: “सेवानिवृत्त न्यायाधीश उपराष्ट्रपति चुनाव में दखल क्यों दे रहे हैं”

बेंगलुरु (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को उन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों…

1 hour ago

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मिलेगी पूर्व विधायक पेंशन, विधानसभा सचिवालय ने शुरू की प्रक्रिया

जयपुर। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा के पूर्व सदस्य…

1 hour ago

डीडीयू में 10 दिवसीय एनईपी ओरिएंटेशन एवं सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम 2 सितम्बर से

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के यूजीसी–मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर (MMTTC)…

1 hour ago

विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग कमेटी, स्क्वाड एवं मॉनिटरिंग सेल का गठन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) । विद्यार्थियों की सुरक्षा, गरिमा एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य…

1 hour ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश, ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान 1 से 30…

2 hours ago

अंधजन मंडल में “प्रज्ञाचक्षु टेलेंट सर्च” कार्यक्रम, 60 दृष्टिबाधित बच्चों को मिला प्रोत्साहन

अहमदाबाद(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) वस्त्रापुर स्थित अंधजन मंडल परिसर में शनिवार को "प्रज्ञाचक्षु टेलेन्ट सर्च"…

2 hours ago