पीडी़त ने लगाई उत्तरप्रदेश के न्यायप्रिय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से न्याय की गुहार
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश आजमगढ जनपद के शाहपूर नौहरा निवासी सैय्यद मासुम अली जो की सिटीजन संस्था के अध्यक्ष व युट्यूब चैनेल इंडिया नाऊ न्यूज के मुंबई के रिपोर्टर के पद पर कार्यरत है। सैय्यद मासुम अली को उनके गाव के मूलभूत विकास कार्यो की पैरवी करना भारी पड रहा है उनके गाव के कुख्यात माफिया अफसर हुसैन व उनके गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दिया है।
दबंगों ने पिछले साल मोहरर्म जुलूस को लेकरं काफी विवाद व दबाव बनाया था। जिसके चलते सैय्यद मासुम अली ने दीदारगंज थाना को प्रार्थना पत्र देकर सूचित किया था । लेकिन अभी तक दीदारगंज थाने की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नही की गयी है। जिसके चलते पीड़ित मासूम अली व उसका परिवार डरा व सहमा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक अफसर हुसैन गाव के आने जाने वाले जगह (चक मार्ग)को जबरन कब्जा कर खेत बना लिया था जिससे ग्रामवासीयो को काफी मुसीबतो का सामना करना पडता था जिसकी लगातार शिकायत सैय्यद मासुम अली उनके सहयोगी पत्रकार मित्रो ने लिखित स्वरूप मे शासन प्रशासन व राजस्व विभाग को अवगत कराया था।जिससे प्रशासन के कानूनगो व लेखपाल ने संज्ञान मे ले लिया है और अब जल्द ही उक्त गाव मे विकास कार्य व मूलभूत सुविधाओ पर ध्यान दिया जाएगा।
इस सभी विषय से क्रुद्ध होकर माफिया अफसर हुसैन अपने व गुर्गों द्वारा पीड़ित सैय्यद मासुम अली को डरा धमका रहा है। कहता है इस बार मुंबई से गाव आ तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देंगे या झुठे मुकदमे मे फसा देंगे उपरोक्त विषयानुसार अफसर हुसैन व उसके अन्य साथियों ने कई बार पीड़ित को डरा धमका चुका है। जिससे पीड़ित सैय्यद मासुम अली को जान का खतरा बना है।
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भिटौली थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार रात सनसनीखेज वारदात सामने…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय संस्कृति केवल रीति-रिवाजों, पर्व-त्योहारों और अनुष्ठानों तक सीमित नहीं है,…
— डॉ. सतीश पाण्डेयमहराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। माता-पिता और पुत्र का रिश्ता केवल जन्म से…
— कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। आज का समाज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है,…