December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उपजिलाधिकारी सलेमपुर को ज्ञापन के साथ अनिश्चितकालीन धरना आज समाप्त

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना पिछले पांच दिनों से चल रहा था जो रोज की भाती आज भी प्रारंभ हो गया आज का धरना कामरेड प्रेमचंद यादव की अध्यक्षता में हुई संचालन कामरेड अनिल यादव ने किया धरने को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मजदूर यूनियन के जिला मंत्री रामनिवास यादव ने कहा कि यह सरकार 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है वहीं दूसरी तरफ गरीब जनता को राशन, शिक्षा, पेंशन, स्वास्थ से वंचित करने का साजिश के तहत वंचित कर रही है मूलभूत समस्याओं के समाधान होने तक हमारा धरना अनवरत तहसील गेट पर जारी रहेगा । कामरेड प्रेमचंद यादव ने कहा कि पात्र व्यक्ति जो राशन के हकदार हैं विधवा विकलांग पेंशन के हकदार है आवास की हकदार है उनको प्रशासन चिन्हित कर उनके हको को देने का काम नहीं करेगी तो हम आंदोलन को गांव गांव में पहुंचा कर प्रशासन की ईट से ईट बजाने का काम करेंगे धरने को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी राज्य सचिव मंडल के साथी उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई की मार झेल रही है दूसरी तरफ गरीबों के ऊपर चौतरफा मार पड़ा है पूरे देश व प्रदेश के अंदर महिलाओं दलित अल्पसंखको, पिछड़ों के ऊपर हमले हो रहे है मोदी ,योगी राज में गुंडे माफियाओं का बोल बाला है कानून व्यवस्था लाचार हो गई है अपराधी अपराध करके बिना रोके घूम रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार के कथनी और करनी में अंतर है सरकार के मुखिया ने कहा 15 दिन के अंदर बाढ़ से पीड़ित लोगों का सर्वे करा कर उनको उचित मुआवजा दिया जाए लेकिन 20 दिनों से ऊपर होने जा रहा है लेकिन अभी तक राहत पहुंचाई नही गई है गांव में मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों का बकाया धन अभी तक सरकार देने का काम नहीं किया है रसोईया को जो गांव में बिना वजह निकाला जा रहा है उसे तत्काल रोका जाए। अन्यथा आंदोलन को और उग्र किया जाएगा इनकी मांगे निम्न थी
जरूरतमंद पात्र व्यक्ति को राशन कार्ड जारी करें ।सभी आवास विहीन लोगों को जांच कराकर आवास दिया जाए।वृद्धा, विधवा ,विकलांग पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन होने के बाद भी उनका पेंशनशन नहीं आ रहा है इसे तत्काल जारी किया जाए । सलेमपुर नगर और गांव को जोड़ने वाली टूटी हुई सड़कों का निर्माण कराया जाए ।
सहारा इंडिया ,पीएसीएल, अलकेमिस्ट आदि अनेक चिटफंड कंपनियों द्वारा जमा किए गए पैसे का भुगतान कराया जाए ।बाढ़ से प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से बचाने के लिए तत्काल राहत कार्य शुरू किया जाए।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 300 यूनिट बिजली फ्री देने के वादे के तहत गांव में विद्युत कम किया जाए।धरने में सतीश कुमार , प्रेमचंद यादव, रामनिवास यादव , हरेकृष्ण कुशवाहा ,संजय गौड़ ,बलविंदर मौर्या, अनिल यादव , नियाज़ अहमद ,राम वचन ,अजीत कुमार मौर्या ,जयप्रकाश गुप्ता ,मुकेश पासवान ,शारदा प्रसाद ब्रिज बिहारी ,बाल गोविंद प्रसाद संतोष कुमार आदि साथी उपस्थित रहे । सलेमपुर उप जिला अधिकारी ने माकपा की मांगो से सहमत होते हुए ये कहा की आप की मांगो को तत्काल प्रभाव से विचार किया जायेगा ।इस आश्वासन के बाद आज मापका का अनिश्चित कालीन धरना, धरने के पांचवे दिन मांग पत्र देने के बाद समाप्त हुआ ।