![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221211-WA0031-1024x494.jpg)
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्यशियों ने अभी से दम-खम दिखाना चालू कर दिया है। रविवार को सलेमपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी अश्वनी पाण्डेय, जो भाजपा से उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं, ने एक मोटर साइकिल जुलूस निकालाl जिसमे सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार नवजवान अश्विनी पाण्डेय के साथ सलेमपुर की गलियों और मेन रोड पर निकलेl
यह जुलूस सलेमपुर सोहनाग मोड़ से मझौली मोड़, बंजरिया सुगई जमुआ से रेलवे स्टेशन सलेमपुर तक गईl इस दौरान नवजवानों ने अश्विनी पाण्डेय के समर्थन में नारे लगाए । इस नगर निकाय चुनाव में सलेमपुर नगर का आरक्षण सामान्य है और सलेमपुर नगर में महीनो से कई सारे प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार विभिन्न माध्यमों से हो रहा है कोई ई रिक्शा से स्पीकर लगा कर कर रहा हैl तो कोई पिकअप पर डीजे बजा के कर रहा है ।
More Stories
देशी तमंचे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
युवती से पहले किया दुष्कर्म ,वीडियो दिखा करता था ब्लैक मेल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र