उन्नाव (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के लालताखेड़ा गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। पति ने अपनी पत्नी की सिर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ पांच वार कर हत्या कर दी। यह पूरी घटना दंपती के दो मासूम बच्चों के सामने हुई, जो डर के मारे कोने में दुबक गए।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति राजेश लोधी टाइल्स लगाने का काम करता है। छह साल पहले उसकी शादी आसीवन थाना क्षेत्र के अजमत नगर निवासी सीमा (28) से हुई थी। बुधवार सुबह घरेलू विवाद के दौरान राजेश ने पत्नी सीमा पर हथौड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें – शादी के बाद पति गया कनाडा, दहेज में मांगे एक करोड़ और जमीन; पुलिस ने दर्ज की FIR
घटना के बाद सीमा की बड़ी बहन पूनम मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने सीमा को मृत घोषित कर दिया। पूनम ने बताया कि सास और ससुर ने पुलिस के आने से पहले ही खून के धब्बे साफ कर दिए और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई।
सीमा के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी पति और उसके परिजनों ने दहेज में मोटी रकम की मांग पूरी न होने पर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में FIR दर्ज की है। सास-ससुर को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में तीन पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
यह भी पढ़ें – अब Facebook से मिलेगी नौकरी! तीन साल बाद Meta ने फिर शुरू किया Local Job Listings फीचर
पांच साल का बेटा सार्थक और छोटा बेटा दोनों फिलहाल अपने नाना रामकुमार की सुपुर्दगी में हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी राजेश नशे का आदी था और अक्सर पत्नी से दहेज को लेकर झगड़ा करता था।
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले की प्रतिभाशाली बेटी सूर्या तिवारी ने एक साथ तीन…
पटना (राष्ट्र की परम्परा)। बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी ‘निपुण बालमंच’ ई-पत्रिका के तीसरे अंक…
दानापुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बिहार में…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस साल दीपावली पर्व पाकिस्तानी…
बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंक…
गगहा/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर–वाराणसी हाईवे पर करवल मझगांवा स्थित करवल माता मंदिर के पास…