माता के अनन्य भक्त ज्ञानू ने झांकी के माध्यम से शीश अर्पण किया
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)जनपद में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम मची हुई है।शहर से लेकर गांव तक माता के भजनों से गुंजायमान है।पण्डालों में मां दुर्गा की विधि विधान से पूजन अर्चन किया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार रात्रि नगर के श्री नव दुर्गा पूजा समिति,चन्द्रनगर(चांद पुरा) के पंडाल में माता भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें भजनों पर श्रोता रात भर भक्ति के भाव में झूमते रहे।वहीं मनमोहक झांकियो के प्रदर्शन ने दर्शकों को भोर तक रोके रखा।कार्यक्रम का शुभारंभ मां की ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया गया। रात्रि जागरण जय माँ वैष्णों जागरण पार्टी द्वारा आयोजित किया वही झांकियो का प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कलाकारों ने माता के सुंदर-सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जागरण में माता का अलौकिक शृंगार, पंच मेवे का प्रसाद, फूलों की होली कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे।भजन सुनकर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। समिति के महामंत्री सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि यदि हम सच्चे मन से मां की पूजा करें तो मां हमें इस भवसागर से पार ले जा सकती है। हमेशा दूसरों की भलाई के लिए प्रयास करने चाहिए।जागरण की तैयारियों को लेकर समिति की पूरी टीम पिछले एक महीने से तैयारियों में जुटी थी।कार्यक्रम में अधिसंख्य संख्या में महिलायें रात भर जागरण का आनंद लेती रही।भोर में प्रसाद वितरण के साथ जागरण का समापन हुआ।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।जागरण में समिति के संरक्षक राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष सुनील केवट,महामंत्री सचिन श्रीवास्तव, रामकेश यादव,उपाध्यक्ष पंकज केवट,राकेश केवट,बृजलाल केवट,मंत्री मंगलेश्वर गांधी,राजेश केवट,ईश्वर केवट,कोषाध्यक्ष श्याम बहादुर,संजय केवट,श्याम केवट,किशन केवट,सूरज केवट,कमलेश, तीरथ, गोपाल,दुर्गेश,विष्णु, सुनील,राजू केवट,राजेश केवट,धर्मराज,दुर्गेश यादव,सभासद प्रतिनिधि हर्षित राज श्रीवास्तव, उमाशंकर गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पण्डाल में रात्रि जागरण के दौरान मनमोहक झांकियो ने समा बांध दिया।माता के अनन्य भक्त ज्ञानू ने लीला मंचन के दौरान अपना शीश माता के चरणों मे अर्पण कर दिया।इस झांकी को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया।पूरा पण्डाल माता के जयकारों से गूंज उठा।
मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…
सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन बरहज/देवरिया(राष्ट्र की…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l चकखान गांव में बुधवार को बकरी के बच्चे को लेकर हुआ…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत…