December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूम धाम से किया गया श्री गणेश मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन

सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनायें रखने के लिए मुस्तैद रहे थाना प्रभारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । श्री गणेश मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन भक्तो ने बड़ी धूमधाम व गाजे बाजे के साथ किया,मालूम हो कि दिपावली पर्व के अवसर पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के लगभग 20 स्थानों पर जैसे महादेवा, अवधूत गांव, अंटहवा ,शीतल गांव, राम नगर गुलहरिया, चौगोई विलास पुर , राजापुर,लक्ष्मन पुर , सेमरा, केवल पुर ,छोटिया गांव आदि सहित 20 स्थानों पर गणेश लक्ष्मी प्रतिमा की स्थापना की जाती है।
वहीं प्रतिमाओं का विसर्जन कोतवाली नानपारा अन्तर्गत मथुरा पुल के पास सरयू नहर में नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चौगोंई विलासपुर के समिति अध्यक्ष संजय यादव चौगोंई से दिनेश कोलिक भूधर गांव से विनय तिवारी शीतल गांव से अर्जुन काश्यप व रामनगर गुलहरिया से रामु राजपुत विशंभर पुर से पवन कुमार, जाला पुर से प्रदीप पाठक, निबिया से हर्षित सिंह, उमरिया से दुर्गेश गुप्ता, केवल पुर से प्रवेश गुप्ता, सेमरा से प्रेम वर्मा, अन्टहवा से रिंकू सिंह, अवधूत गांव से नीरज वर्मा, महादेवा से समिति अध्यक्ष बड़काऊ सहित लोगों ने पास के बड़ी नहर मथुरा प्रतिमा विसर्जन विसर्जन किया तथा नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राप्ती नदी के लक्ष्मणपुर रसोरवा घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
श्री गणेश मां लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्तो ने बड़ी धूमधाम के साथ उक्त स्थानों पर गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन किया वहीं अबीर गुलाल उड़ाते हुए गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली उसके बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया वहीं विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय सिपाही अवनीश यादव, भोला यादव, उपनिरीक्षक अशोक जायसवाल, स्वतंत्र विक्रम सिंह, राधेश्याम, उपनिरीक्षक रणजीत यादव, विसर्जन जुलूस के साथ मौजूद रहे।