नदी से सटे बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीन व पापलेन से किया जा रहा है मिट्टी खनन
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) । भारत सरकार व राज्य सरकार के पर्यावरण व जल संरक्षण विभाग तथा खनन विभाग के लिए नियम और मानक ताक पर रखकर जगह-जगह मिट्टी खनन करने का मामला प्रकाश में आया है। एक ऐसा ही मामला लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत रानीपुर टोला सुबेदार पुर मे अमहवां बन्धा के निकट रोहिणी नदी के पास बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीन से हो रहे मिट्टी खनन बरसात मे किसानो के लिए यह नदी भूचाल मचाएगी। लगातार मिट्टी खनन का कार्य लगभग दो माह से चल रहा है लेकिन जिला प्रशासन मौन धारण किया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लाक से गुजरने वाली गोरखपुर सोनौली अन्तर्राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण हेतु मिट्टी की पूर्ति हेतु ग्राम पंचायत रानीपुर टोला सुबेदार पुर मे अमहवां बांध जो निकट रोहिणी नदी के पास है । वहां बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीन से मिट्टी निकाली जा रही है। जिसके वजह से नदी का तटबंध कमजोर हो रहा है। नेपाल के पहाड़ों से आने वाले तेज पानी के बहाव के कारण बरसात मे सैकड़ो एकड़ खेती नदी मे तब्दील होकर किसानो के लिए यह नदी भूचाल मचायेगी। लगातार दो पापलेन , जीसीबी मशीनों द्बारा लगभग 5 से 6 फीट गहरा मिट्टी खुदाई से नदी की रुख किसानों के फसलों तक पहुंच चुकी है।यही वजह है कि अब खनन के चलते खतरा और बढ़ गया है। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप और शिकायतों के बावजूद ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी मनमाने तरीके से नदी से मिट्टी खनन करवा रहे हैं। ऐसे में अरविन्द राव, पल्टन ,चंद्रिका , घनश्याम निषाद, नन्दलाल, रमई, बैजनाथ ,आदि ग्रामीणों ने कई बार चेतावनी दी है कि बड़े अधिकारियों के मिली-भगत से यह कार्य आज भी जारी है।
इस संबंध में सिचाई खण्ड द्बितीय अधिशासी अभियन्ता राजीव रंजन से संम्पर्क किया गया लेकिन फोन रिसीव नही हुआ ।
समतामूलक समाज की स्थापना में संविधान की भूमिका पर गोष्ठी सम्पन्न संत कबीर नगर (राष्ट्र…
वॉटरलॉगिंग–फ्री बनाने पर जोर, नगर निगम में की समीक्षा गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l बुधवार को प्रमुख…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l संविधान दिवस 2025 के अवसर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित पर्यटन भवन…
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l तहसील स्थित मोहन- सेतु के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी सलेमपुर मंडल की बैठक मंडल कार्यालय पर संपन्न हुई।…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर क्षेत्र के एक विद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया…