Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedथाना क्षेत्र के गहिरा गांव में धड़ल्ले से बिक रही है अवैध...

थाना क्षेत्र के गहिरा गांव में धड़ल्ले से बिक रही है अवैध कच्ची शराब

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद झंगहा थाना क्षेत्र के गहिरा गांव के कई घरों में बिक रही हैं जहरीली कच्ची शराब, शाम होते ही कच्ची शराब शौकिनो की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। आप को बता दे कि गहिरा गांव के अबादी टोला,पांडे टोला, एवं ईट भट्ठे के समीप मकानो में खुलेआम बिक रही है अवैध शराब,वही गांव के महिलाओं का कहना है कि शाम को घरों से बाहर निकलने में होती है दिक्कत।अब देखना है कि प्रशासन कार्रवाई करती है या नहीं?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments