November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राजस्व विभाग एवं ग्राम प्रधान की मिली भगत से सरकारी पोखरे पर हुआ अवैध अतिक्रमण

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बांसगांव तहसील अंतर्गत ग्राम सोमही में राजस्व विभाग की निष्क्रियता एवं ग्राम प्रधान कि लापरवाही से सरकारी पोखरे पर पूर्व प्रधान सहित कुछ दबंग द्वारा अवैध अतिक्रमण करके कब्जा किया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व गांव सुमही में आराजी संख्या 203 पोखर के रूप में खतौनी में दर्ज है इसका क्षेत्रफल 0.684 हेoहै। जिस पर पूर्व प्रधान सहित दर्जनों लोगों द्वारा अतिक्रमण करके कब्जा किया जा रहा है। राजस्व विभाग एवं ग्राम प्रधान की जानकारी में होते हुए भी धन लेकर ऐसे लोगों को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रकार प्राकृतिक जल स्त्रोत पर कब्जा होने से जल निकासी आदि की व्यवस्था बाधित हो रही है। तथा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा होने से राजस्व की भी भारी छती हो रही है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा होना ग्राम प्रधान एवं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही है। उक्त गांव के निवासियों ने सरकारी जमीनों सहित कुछ लोगों के नंबर की जमीनों में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर शासन का बुलडोजर चलाने की मांग की गई है।