अब नगर की सरकार नगरों में देगी विकास को गति
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ ही सरकार के निर्देश के क्रम में जनपद के निकायों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को नामित उप जिलाधिकारी गण द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गईl
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चंद द्वारा नगर पालिका परिषद खालीलाबाद के नव निर्वाचित अध्यक्ष जगत जयसवाल सहित सभी 25 वार्ड सभासदों को मुख्यालय स्थित जूनियर हाई स्कूल परिसर में शपथ दिलाईl
इसी क्रम में बूंदा बांदी के मध्य नगर पंचायत मगहर की नव निर्वाचित चेयरपर्सन अनवरी बेगम सहित अतुल श्रीवास्तव, अवधेश सिंह समेत सभी 13 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाईl
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती