March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानवता श्रेष्ठ धर्म है

जीवन में छोटी छोटी बातें बड़ी
से बड़ी ख़ुशियाँ दे जाती हैं,
छोटे से दीपक की रोशनी पूरे
कमरे में उजाला फैलाती है ।

बहते आँसू भी किसी को गले
लगाने से हर दर्द मिटा देते हैं,
छोटी छोटी यादों के बीते पल
वर्षों मीठा एहसास कराते हैं ।

ईश्वर की माया है कि वह
यादों का एहसास कराता है,
वह ईश्वर ही है जो हम सबके
सबसे अधिक पास होता है ।

ईश्वर रोम रोम में व कण
कण में विद्यमान होता है,
सब रिश्ते साथ छोड़ दें तब भी
ईश्वर ही हमारे पास होता है ।

ईश्वर भक्ति तो परम प्रेम है,
प्रेम त्याग से भी श्रेष्ठ होता है,
प्रेम सुंदर है, सुंदरता से भी
चरित्र अधिक श्रेष्ठ होता है ।

वैभव से भी श्रेष्ठ मानवता है
मानवता में प्रभु समर्पण होता है,
परस्पर सम्बंध मधुर रखना
आदित्य सर्व श्रेष्ठ धर्म होता है ।

कर्नल आदि शंकर मिश्र, आदित्य
लखनऊ