July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिंदुस्तान पत्रकार पर अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला

गम्भीर रूप से घायल पत्रकार संतोष उपाध्याय गोरखपुर रेफर

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) शुक्रवार की देर रात हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार संतोष उपाध्याय बरहज ब्यूरो, अपने आवास से अपने चार पहिया वाहन से सवार होकर निमंत्रण में जा रहे थे, अभी वह बेलडाढ़ कठिनाईया मार्ग के भलुअनी थाना क्षेत्र के तेंनुआ चौराहे के नजदीक पहुंचे ही थे की, बाइक सवार हमलावरों ने गाड़ी रुकवाकर सीसे को फोड़ते हुए गाड़ी को तोड़ दिया, और उसके बाद गाड़ी से खींच कर उनकी पिटाई कर दीं जिससे वे मौके पर ही वे अधमरा हो गए, शोरगुल सुनकर,स्थानीय लोगों ने आवाज लगाई,तो हमलावर उन्हें अधमरा छोड़ फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की माने तो हमलावर पत्रकार का काफी दूर से पीछा करते हुए तेनुआ के पास जबर्दस्ती गाड़ी रुकवाकर गाड़ी को तोड़ते हुए जानलेवा हमला कर दिया।
पत्रकार संतोष उपाध्याय को अधमरा देख स्थानीय लोगों ने प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष भलुअनी राजेश मिश्रा ने बताया 11:00 बजे रात्रि को घटना की जानकारी हुई है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं हमलावरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर यथाशीघ्र उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।