गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में संपन्न हुए पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय (महिला) बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का खिताब हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छत्तीसगढ़) ने अपने नाम किया। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा (अंबिकापुर) की रिमझिम मिश्रा 135 अंकों के शानदार स्कोर के साथ टूर्नामेंट की सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ी रहीं।
टूर्नामेंट के अंतिम दिन चार लीग मैच खेले गए। पहले मैच में कोलकाता विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय को 45–28 के अंतर से पराजित किया। कोलकाता विश्वविद्यालय की कप्तान सीमाया रहीं, जबकि कोच सुकुमनी उरांव और मैनेजर गौतम गोयल रहे। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की कप्तान प्रज्ञा मिश्रा, कोच राधा खलखो और मैनेजर एस. एस. अली रहे।
ये भी पढ़ें – आयुष्मान आरोग्य मंदिर में फाइलेरिया जागरूकता शिविर आयोजित
दूसरा मैच पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें हेमचंद विश्वविद्यालय ने 53–21 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की। हेमचंद विश्वविद्यालय की कप्तान अंशिका साहू, कोच निशा नेताम और मैनेजर चंद्रशेखर देवांगन रहे। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की कप्तान अमीषा गायकवाड, कोच रीना ध्रुव और मैनेजर उमेश सिंह ठाकुर रहे।
तीसरे मैच में कोलकाता विश्वविद्यालय ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को 55–21 से हराया। चौथे और अंतिम मैच में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा को 36–26 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। ये चारों टीमें ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर गई हैं, जो अगले वर्ष जैन विश्वविद्यालय, कर्नाटक में आयोजित होगा।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने खिलाड़ियों की प्रतिभा, ऊर्जा, खेल भावना और आपसी तालमेल की सराहना की। उन्होंने कहा कि विविध भाषा और संस्कृति से आए प्रतिभागियों ने एक छत के नीचे रहकर उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया, जिससे आयोजन सफल रहा।
मुख्य अतिथि एम्स गोरखपुर की निदेशक मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने कहा कि प्रयास ही जीत की असली पहचान है। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि मानसिक ताजगी और तनाव मुक्ति का सशक्त साधन भी हैं।
एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर त्रिपुरा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रशांत कुमार दास ने टूर्नामेंट को उद्देश्यों में पूर्णतः सफल बताया और गोरखपुर विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं, सहयोग और शुचिता की प्रशंसा की।
स्वागत वक्तव्य देते हुए प्रोफेसर विजय चहल ने कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा है, लेकिन खेल भावना ही इस पूरे टूर्नामेंट की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।
आयोजन सचिव डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 27 नॉकआउट और चार लीग मैच खेले गए, जिनमें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने तीन, कोलकाता विश्वविद्यालय ने दो और संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने एक लीग मैच में जीत दर्ज की।
निष्पक्षता का प्रतिमान
विजेता टीम के मैनेजर चंद्रशेखर देवांगन ने आयोजन को निष्पक्षता का प्रतिमान बताया। ज्यूरी ऑफ अपील के सदस्य ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में किसी भी निर्णय पर किसी टीम या खिलाड़ी ने कोई प्रश्न नहीं उठाया, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
चीफ रेफरी वीरेंद्र वीर विक्रम सिंह सहित रोहित शर्मा, सौरभ गुप्ता, एल. के. बिस्वाल, मनोज दुबे, अफरोज जमाल, राहुल सक्सेना, सोनेंद्र श्रोतिया, आरसी सिंह, अजीत कुमार और वी. पी. दुबे ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समापन की घोषणा कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने ध्वज-अवरोहण के साथ की। समारोह का संचालन डॉ. मनीष कुमार पांडेय ने किया और आभार ज्ञापन क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर विमलेश कुमार मिश्रा ने दिया।
गैंग लीडर बलजीत यादव सहित 5 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)विराट किसान मेला कुशीनगर 2026 का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र, पड़ौना में…
जब हनुमान ने स्वयं को पहचाना: लंका-गमन से पूर्व आत्मबोध की दिव्य लीला रामकथा का…
महराजगंज: खतौनी अंश निर्धारण विशेष अभियान से भूमि विवाद मुक्त ग्राम फुलवरिया की पहल महराजगंज…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव के छोटे…
चन्द्र देव: आयुर्वेद, ज्योतिष और अमृतमयी चेतना का दिव्य संगममन, प्राण और प्रकृति के स्वामी…