कुल्लू /हिमाचल प्रदेश(राष्ट्र की परम्परा डेस्क),
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लगातार भारी बारिश और ब्यास नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण भूतनाथ पुल के पास सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालात को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने मंगलवार को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का आदेश जारी किया है।
उपायुक्त एवं डीडीएमए अध्यक्ष तोरुल एस. रवीश ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 और 34(एम) के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि खराब मौसम के बीच छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना ज़रूरी है। आदेश के मुताबिक कुल्लू और बंजार उपमंडल में स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग व फ़ार्मेसी कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र (सरकारी और निजी दोनों) आज बंद रहेंगे।
आईएमडी शिमला ने जिले के लिए 19 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया है। कई जगह बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और पैदल पुल बह गए हैं।
इस बीच, राज्यभर में 20 जून से बारिश का कहर जारी है। अब तक 268 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 140 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़, डूबने और बिजली गिरने जैसी घटनाओं में हुईं, जबकि सड़क हादसों में 128 लोगों ने जान गंवाई। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 336 लोग घायल हुए हैं और 37 लापता हैं।
बारिश से राज्य को अब तक ₹2,194 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। 27,385 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, 2,274 गौशालाएं व दुकानें ढह गईं, जबकि 1,193 मवेशी और 25,755 पोल्ट्री पक्षियों की मौत हुई है।
पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को 4 विकेट से हराया सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर…
मथुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर श्रीबांकेबिहारी जी मंदिर का 54 साल…
दीपावली प्रकाश, स्वच्छता, कर्तव्यनिष्ठा एवं नारी सम्मान का पर्व--मोहन द्विवेदी सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):भगवान धन्वंतरि जयंती के अवसर पर मुल्तानी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के तत्वाधान में…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के…
समय बीत जाता है यादें रह जाती हैं,कहानी ख़त्म, निशानी रह जाती है,रिश्ते बने रहते…