दिल की धड़कनें अब रहेंगी सुरक्षित, बस्ती में आधुनिक कार्डियक सुविधा

ताहिरा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का नया भवन लोकार्पित

बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। रेलवे स्टेशन रोड स्थित ताहिरा ए मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नये भवन का लोकार्पण एक भव्य समारोह में किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश की प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया।
मुख्य अतिथि जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के कुलपति प्रो. अफसार आलम ने मुख्य भवन का शुभारंभ करते हुए कहा कि “ताहिरा हॉस्पिटल न सिर्फ़ इलाज का केंद्र बनेगा, बल्कि मानवता की सेवा का भी प्रतीक होगा। यहां हृदय रोग सहित जटिल बीमारियों के लिए अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध होंगी। अब बस्ती के मरीजों को बड़े शहरों की ओर भागने की आवश्यकता नहीं होगी।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही डेरा एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर मिलेंगे।
विशिष्ट अतिथि प्रो. सोहराब आलम (डीन, स्कूल ऑफ एलाइड हेल्थ साइंस एंड रिसर्च, जामिया) ने इब्ने सीना कन्वेंशन ट्रेनिंग हॉल का उद्घाटन किया और कहा कि यह हॉल शोध और प्रशिक्षण का केंद्र बनेगा। यहां से तैयार होने वाली नई पीढ़ी के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी समाज की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद एवं समाजसेवी हिना परवीन ने स्वर्गीय रुखसाना मेमोरियल ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण किया। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन थिएटर इंसानियत और सेवा का प्रतीक है, जिसका हर कोना गरीबों और जरूरतमंदों की दुआओं से गूंजेगा।
वरिष्ठ कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुहैल अहमद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “हमारी टीम का उद्देश्य है कि यहां आने वाला हर मरीज खुद को सुरक्षित और परिवार जैसी देखभाल पाने वाला महसूस करे। ताहिरा हॉस्पिटल अब बस्ती और आसपास के जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की धुरी बनेगा।”
कार्यक्रम के अंत में ताहिरा हॉस्पिटल के संरक्षक, उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष एवं एम.एन. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शोऐब अहमद नदवी ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि “हमारा मक़सद केवल इलाज करना नहीं, बल्कि इंसानियत की खिदमत करना है। गरीब, बेसहारा और मजलूमों को यहां विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। यह अस्पताल बस्ती की धरती पर रहमत और बरकत का केंद्र साबित होगा।”
ताहिरा हॉस्पिटल प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यहां गरीबों, बेसहारा और वंचित वर्गों के मरीजों को न सिर्फ़ रियायती दरों पर इलाज मिलेगा, बल्कि गंभीर परिस्थितियों में निःशुल्क उपचार की भी व्यवस्था होगी। हॉस्पिटल प्रबंधन का मानना है कि “स्वास्थ्य सेवा कोई व्यापार नहीं, बल्कि इंसानियत का फर्ज़ है।” इस संकल्प के साथ अस्पताल ने स्थानीय सामाजिक संगठनों और दानदाताओं के सहयोग से एक “रोगी सहायता कोष” भी स्थापित करने की घोषणा की है, जिससे कोई भी मरीज आर्थिक अभाव के कारण इलाज से वंचित न हो।
समारोह में आफरीन अफसार आलम (एलएलएम गोल्ड मेडलिस्ट), डायरेक्टर जुबेर अहमद, ई. इकबाल अहमद, ई. मेराज अहमद, एडवोकेट सेराज, डॉ. महफूस, डॉ. ए.आर. खान, मौलाना असद, मशहूर आलम चौधरी, शमशेर अहमद, जफर अली, अंसार अली, परवेज अहमद, वसीम अहमद, डॉ. मुजम्मिल, महमूद आलम, फिरोज नदवी, असद बस्तवी, पप्पू सरदार, हाजी एहसान, प्रधान अफजल नदवी, एजाज अहमद, रहमतुल्ला एडवोकेट, अमरनाथ तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, सुभाष यादव, मौलाना सईद अहमद, अभिषेक प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों ने इस शुभारंभ को बस्ती जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि अब लोगों को राजधानी या बड़े महानगरों में इलाज के लिए भागना नहीं पड़ेगा।

rkpnews@desk

Recent Posts

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

21 minutes ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

33 minutes ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का नि:शुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…

40 minutes ago

14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…

46 minutes ago

विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) की…

54 minutes ago

विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, बच्चों की सुरक्षा पर कड़े निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विधायक रुद्रपुर जय प्रकाश निषाद की अध्यक्षता में विद्यालय यान सुरक्षा…

1 hour ago