हत्या या हादशा मामला संदिग्ध
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के हलधरपुर थाना से 500 मीटर दूर स्थित चंद्रा शंकर पब्लिक स्कूल की पानी की टंकी में शनिवार की शाम गार्ड शैलेंद्र शर्मा (25) का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल भेजवा दिया। स्कूल में तैनात गार्ड शुक्रवार की शाम से ही लापता था ।
हलधरपुर गांव निवासी शैलेंद्र शर्मा गांव स्थित चंद्रा शंकर पब्लिक स्कूल में गार्ड की नौकरी करता था। रोज की तरह शुक्रवार की शाम पांच बजे स्कूल के लिए निकला। लेकिन शाम को खाना खाने घर नहीं पहुंचा। अगली सुबह भी घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में स्कूल पहुंचे, लेकिन वहां भी वह नहीं था।
परिजनों में मचा कोहराम
फोन काफी देर से बंद था। शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद शाम को गांव के ही कुछ युवक खोजबीन करते हुए शनिवार की शाम सात बजे स्कूल की दूसरी मंजिल पर पहुंचे। वहां 1000 हजार लीटर की दो टंकी थी और दोनों बंद थी। एक टंकी की ढक्कन पर तीन ईंट रखी थी जबकि दूसरी टंकी पर ईंट नहीं रखी थी।
ग्रामीणों ने ढक्कन खोला उसमें शैलेंद्र का शव पानी में उतराया था। उन्होंने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने पहुंचकर जांच की और शव को बाहर निकालकर पंचनामा बनाया। पुलिस ने काफी देर तक स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शैलेंद्र 22 अगस्त की शाम 7:30 बजे दूसरी मंजिल की छत पर जाते दिखाई दिया, उसके बाद वो नीचे नहीं लौटा। शैलेंद्र तीन भाईयों में सबसे छोटा था, उसकी शादी नहीं हुई थी।
हत्या की ओर इशारा कर रही पानी की बंद टंकी
पानी की टंकी का बंद ढक्कन शैलेंद्र की हत्या की ओर इशारा कर रहा है। पिता दामोदर शर्मा ने बताया कि तीन साल पहले भीषण सड़क दुर्घटना में बेटे का एक पैर बुरी तरह टूट जाने से चलने फिरने में परेशानी होती थी। उनका 1000 लीटर की पानी की टंकी में खुद से प्रवेश करना संभव नहीं था। पुलिस के बयान में पिता ने बताया कि उनका बेटा 22 अगस्त की शाम हाफ निकर और टीशर्ट पहनकर घर से निकला था। लेकिन घटनास्थल से पुलिस को टीशर्ट नहीं मिली।
प्रबंधक ने कहा दो दिन से छुट्टी पर था गार्ड
चंद्रा शंकर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सचिन कुमार यादव ने बताया कि गार्ड शैलेंद्र की ड्यूटी दोपहर एक बजे से शाम को सात बजे तक थी। वो दो दिन से छुट्टी पर थे। 22 अगस्त की शाम छह बजे घर से निकलने के बाद उन्होंने फोन भी किया था, लेकिन उठा नहीं पाया। सीसीटीवी कैमरे में वो छत पर जाते दिखा था।
स्कूल की सीसी टीवी फुटेज में शैलेंद्र अकेले छत पर जाते दिख रहे हैं। पानी की टंकी का बंद मिलने संदिग्ध है। शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। – धीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी, हलधरपुर
हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा संगठन – तहसील अध्यक्ष विनय सिंह कुशीनगर (राष्ट्र…
पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना…
पिथौरागढ़,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर…
श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित बहराइच (राष्ट्र की…
एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्यवाही बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज थाना क्षेत्र…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन से उतर रहे…