
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l बन्दरो से आम की फसलों को बचाने के लिए नक़ली लंगूरों की मदद ले रहे आम बागवान। नवाबगंज क्षेत्र से स्टे अब्दुल गंज जंगल होने से ज्यादा तर बंदरों का आतंक रहता है। बंदर जहां घरों में रख्खे सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।वही अब बागों में आम की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे। आम की फसलों को बंदरों से बचाने के लिए बागवानों ने नया तरीका सोचा है ।आम के बाग के चारों तरफ उन्होंने लंगूरों के कट आउट लगा रख्खे है ।आम बागबान बुद्धू यादव सलीम अहमद कादिर खां , बब्लू , बताते हैं कि इन लंगूरों के कट आउट को देखकर बंदर बागों में नहीं प्रवेश करते हैं। इस उपाय को क्षेत्र के तमाम आम बागवान अपना रहे हैं और उनकी फसलों की सुरक्षा भी हो रही है।
More Stories
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत