योगी आदित्यनाथ ने किए अहम सुधारों का ऐलान
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में लखनऊ में व्यापारियों और दुकानदारों के साथ जीएसटी सुधारों पर विशेष बैठक की, जिसे आमतौर पर जीएसटी 2.0 कहा जा रहा है। आगामी दिवाली और त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए यह कदम व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जीएसटी 2.0 के प्रमुख लाभों का विवरण देते हुए बताया कि दैनिक उपयोग की कई वस्तुओं पर कर दर को घटाकर शून्य या 5 प्रतिशत किया गया है।
इसके अलावा 33 प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है, जिससे आम जनता और समाज के सभी वर्गों को सीधे लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन सुधारों से देश की आर्थिक प्रणाली मजबूत होगी, महंगाई पर नियंत्रण रहेगा और उत्तर प्रदेश को विशेष लाभ मिलेगा क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता राज्य है।
योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि 2017 में लागू हुए वन नेशन, वन टैक्स के तहत जीएसटी देश में कर संग्रह में क्रांति लेकर आया है। जीएसटी लागू होने के बाद देश में कर संग्रह 7 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। जीएसटी 2.0 सुधारों से न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश की आर्थिक क्षमता और मजबूत होगी, जिससे व्यापार और निवेश को नया प्रोत्साहन मिलेगा।
🌠 कुशीनगर के आसमान में गूंजा “जय विज्ञान” — भारत के युवा वैज्ञानिकों ने मॉडल…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…
सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल…
गोरखपुर चिकित्सा शिक्षा का प्रमुख केंद्र, बिहार में एनडीए बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार-बृजेश पाठक…