जनपद के पांचो विधानसभाओं में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन 19 फरवरी को

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महराजगंज के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय,विकास खंड कार्यालय पर 19फरवरी को किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि सदर विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। अन्य विधानसभाओं में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक/विधानपरिषद सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 19 फरवरी को चतुर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी के अन्तर्गत 14 हजार से अधिक की परियोजनाऐं जो कि 10 लाख करोड़ से अधिक की हैं का शुभारम्भ किया जायेगा। इससे प्रदेश के 34 लाख से अधिक नवयुवकों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होने के अवसर मिल रहें हैं। जनपद महराजगंज में विभिन्न औद्योगिक नीतियों के अन्तर्गत कुल 213 निवेशको के द्वारा 2300 करोड़ के एमओ यू हस्ताक्षरित किये गये जिनमें 112 निवेशकों द्वारा कुल 700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा चुका हैं जिससे जनपद के 5521 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास परियोजनाओं के प्रारम्भ होने से जनपद महराजगंज के बेरोजगार नव युवकों को रोजगार प्राप्त होगा तथा क्षेत्र से बेरोजगार युवकों के पलायन में भी कमी आयेगी।
उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 21 एवं 22 फरवरी 2018 को लखनऊ में किया गया था, जिसमें 12 सेक्टर में विशेष नीतियों को औद्योगीकरण एवं निवेश आकर्षण हेतु लाया गया था। इन नीतियों के अन्तर्गत 4.26 लाख करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित किय गये। तदोपरान्त 29 जुलाई 2018 को प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी का लखनऊ में आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत 60 हजार करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतारी गयी थीं। क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी का आयोजन 18 जुलाई 2019 एवं 3 जून 2022 को सम्पन्न हुआ, जिनमें जनपद महराजगंज के 3 प्रमुख निवेशकों को भी निवेश के लिए सम्मानित भी किया गया।
उ० प्र० सरकार द्वारा प्रथम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का भव्य आयोजन 10 एवं 12 फरवरी 2023 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया। सरकार द्वारा विभिन्न सेक्टरों में 25 से अधिक की आकर्षक नीतियों को निवेशकों हेतु लागू किया गया, जिससे कि निवेशकों को अपना उद्यम लगाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। औद्योगीकरण एवं निवेश आकर्षण को और प्रभावी करने हेतु सिंगल विंडो सिस्टम निवेश मित्र पोर्टल को आसान किया गया, ताकि निवेशकों द्वारा चाही गयी जरूरतों को यथाशीघ्र पूरा किया जा सके। एक वर्ष के अन्दर विभिन्न औद्योगिक नीतियों के अन्तर्गत 36 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू विभिन्न निवेशकों द्वारा हस्ताक्षरित किये गए।
उन्होंने बताया कि जनपद में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी 4.0 के अन्तर्गत एक मेडिकल कालेज/अस्पताल (लागत 300 करोड़) निर्माणाधीन है। राइस मिल की 56 इकाईयां (कुल लागत 187 करोड़), होटल एवं रिजॉर्ट की 12 इकाईयां (कुल लागत 90.8 करोड़) हैं, जिनमे कार्य प्रारंभ हो चुका है। शिक्षा क्षेत्र में 9 कालेज कुल 29 करोड़, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में 12 इकाईयां कुल 38.4 करोड़, वेयर हाउस / गोदाम की 5 इकाईयां कुल 23.9 करोड़, मेडिकल उपकरण बनाने वाली 3 इकाईयां 6.55 करोड़, मुर्गी/बकरी फार्मिंग की 7 इकाईयों कुल 07 करोड़ तथा अन्य विविध उद्योग की 7 इकाईयों कुल 17.8 करोड़ की परियोजनाऐं प्रारम्भ हो चुकी हैं।
उपयुक्त उद्योग ने कहा की शासन की नीतियों और प्रयासों के फलस्वरूप जनपद में निवेश का बेहतर माहौल निर्मित हुआ और उद्यमी यहां निवेश में रुचि दिखा रहे हैं। आगामी वर्षों में और अधिक निवेश जनपद को प्राप्त होंगे, जिनसे रोजगार के अधिक और बेहतर अवसर सृजित होंगें।

rkpnews@desk

Recent Posts

सांदीपनि मॉडल विद्यालय में सृजन महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन

चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय सांदीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में मंगलवार को…

5 hours ago

कौशल विकास से रोजगार की ओर बढ़ते कदम

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद आगरा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बल्केश्वर में 23…

5 hours ago

महिलाआयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने अधिकारियों को दिए त्वरित न्याय के निर्देश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने…

6 hours ago

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में आक्रोश, लगाए “बंगला देश मुर्दाबाद” के नारे

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर नगर के सोहनाग मोड़ पर मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू…

6 hours ago

विकास भवन में सुशासन पर मंथन, अधिकारियों को मिला प्रशासनिक मार्गदर्शन

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आगरा…

6 hours ago

30 दिसंबर तक स्वीकार होंगी पंचायत निर्वाचक नामावली पर आपत्तियां

आगरा।(राष्ट्र की परम्परा)जनपद आगरा में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत पंचायत निर्वाचक नामावली…

6 hours ago