रांची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी रांची के खेलगांव चौक में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूटी सवार एक युवती की स्कूल बस की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उसके साथ स्कूटी पर बैठे छोटे भाई को हल्की चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह लगभग 7 बजे की है। तेज रफ्तार से आ रही स्कूल बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी, जिससे युवती सड़क पर गिर पड़ी। इसके बाद बस युवती को कुचलते हुए मौके से फरार हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही युवती के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। बेटी का शव सड़क पर देखकर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों के आंसू और चीख-पुकार सुनकर माहौल गमगीन हो गया।
युवती के छोटे भाई ने बताया कि किस तरह तेज रफ्तार बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी और फिर बहन को बेरहमी से कुचलते हुए भाग निकली। भाई ने हादसे के क्षणों को याद करते हुए कहा कि पूरी घटना उसकी आंखों के सामने हुई, जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगा।
लोगों में आक्रोश
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने बस चालक की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई। भीड़ ने चालक की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्कूल बस व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। हरैया के मझौली मोड़ के समीप अवैध रूप से संचालित श्रृष्टि चाइल्ड…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पर शुक्रवार को मधुमेह और बीपी रोगियों के…
(पंडित सुधीर मिश्र उर्फ अंतिम बाबा ) ✨ आज का दिन कई राशियों के लिए…
काठमांडू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की…
सफाई सैनिकों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए: धीरेन्द्र वाल्मीकि संत कबीर नगर (राष्ट्र…
चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय सान्दीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में शुक्रवार को…