
सांसद व ग्रामीणों ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)कतर्नियाघाट वन्य क्षेत्र के निवासियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने तोहफा दिया है।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक जोड़ी बसें सुजौली बिछिया होते हुए बलिया और देवरिया के लिए संचालित की गई जिसे सांसद अक्षयवर लाल गोंड व बिछिया के ग्रामीणों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।कतर्नियाघाट वन्य क्षेत्र में पूर्वांचल के लिए बसों के संचालन से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।मिनी पूर्वांचल के नाम से जाना जाने वाला सुजौली बिछिया से बलिया और देवरिया तक के लिए दो बसें रोडवेज की बसों का संचालन किया गया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो रोडवेज बस देवरिया और बलिया जनपद के लिए गुरुवार को सुजौली से सांसद अक्षयवर लाल गोंड व बिछिया से स्थानीय ग्रामीणों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बिछिया में ग्रामीणों में मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री, जिलाधिकारी बहराइच, डीएफओ कतरनियाघाट जिंदाबाद के नारे भी लगाए।बस को गुब्बारे और फूलमालाओं से सजाकर स्वागत किया गया।ग्रामीणों ने बस के संचालन होने पर मिठाई बाटकर हुए खुशी का इजहार किया एवं यात्रा के लिए टिकट भी लिया। सुजौली मंडी स्थल से बसों का संचालन किया जा रहा है।जो बिछिया रोडवेज बस स्टॉप पर रुकते हुए मिहीपुरवा बहराइच होते हुए देवरिया और बलिया के लिए रवाना होंगी। वन क्षेत्र के परिवहन सुविधाओं के विकास के लिए प्रयासरत सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने बताया कि गत माह में उन्होंने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात करके मिनी पूर्वांचल कहे जाने वाले बिछिया सुजौली क्षेत्र से बलिया तक के लिए बस चलाए जाने की मांग की थी जिस पर परिवहन मंत्री ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए बसों का संचालन शुरू किया है। इन बसों को संचालन करने से जहां वन निवासियों को पूर्वांचल की ओर जाने आने की सुविधा प्राप्त होगी वहीं दूसरी ओर इको पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्राप्त होगी।इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक (ए आर एम ) बहराइच प्रेम कुमार,हरीश श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार कदम रसूल,फरीद अंसारी, सरोज गुप्ता, सगीर अंसारी, ओमकार कौशल, सुनील चन्द्र, सुशील गुप्ता,उवेश रहमान, मोनिस खान, फहीम अंसारी आदि मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस