घुघली सेक्शन की त्वरित कार्रवाई,वन विभाग ने आधे घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षित पकड़ा– ग्रामीणों में फैली दहशत, बाद में मिली राहत
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।पकड़ी रेंज के घुघली सेक्शन अन्तर्गत ग्राम पंचायत धरमपुर में को उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने खेत के पास झाड़ियों में एक विशालकाय अजगर को देखा। अचानक फैली खबर से गांव में दहशत का माहौल बन गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
सूचना पाकर रेंजर सुशांत मणि त्रिपाठी अपनी टीम—वन दरोगा गौरव त्रिपाठी, दैनिक सुरक्षा कर्मी मनीराम यादव और मन्नू के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने इलाके को सुरक्षित घेराबंदी में लिया और ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर रखा।अजगर का आकार काफी बड़ा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था, लेकिन वन विभाग टीम ने पूरे अनुभव, सतर्कता और संयम के साथ कार्यवाही शुरू की। करीब आधे घंटे के अभियान के बाद अजगर को बिना किसी चोट के सुरक्षित पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे वाहन में रखकर घने जंगल में स्थित उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।
रेंजर सुशांत मणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों की तत्परता और सही समय पर दी गई सूचना के कारण बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने कहा जंगली जीवों को देखने पर लोग घबराएं नहीं। उन्हें नुकसान पहुंचाने से बचें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें। इससे मनुष्य और वन्यजीव दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद लोगों ने वन विभाग टीम की तत्परता, पेशेवर कार्यशैली और त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की। ग्रामीणों का कहना था कि टीम की सक्रियता ने गांव में सुरक्षा को लेकर भरोसा और मजबूत किया है।
पटना सिविल कोर्ट में हथियारबंद युवक गिरफ्तार, बिहार के 5 जिलों की सिविल कोर्ट को…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा को भविष्य की तकनीकी…
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में…
जयपुर/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे के…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।UGC बिल के विरोध में मंगलवार को सलेमपुर नगर में सवर्ण समाज के…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देशभर में यूजीसी के नए नियमों को लेकर जबरदस्त बवाल…