गाजीपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शनिवार को खानपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मुकेश उर्फ शिप्पू राजभर को पुलिस ने गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है।
मुठभेड़ का पूरा मामला
सीओ कासिमाबाद शुभम वर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत चल रहे अपराध विरोधी अभियान के दौरान थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक इनामी बदमाश चांदपुर मोड़ के पास मौजूद है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाश को घेरने की कोशिश की। इसी दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश का इलाज जारी
घायल इनामी बदमाश को तत्काल सीएचसी खानपुर भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ सिप्पू (शिप्पू) राजभर पुत्र राधे उर्फ राधेश्याम राजभर निवासी सिगारपुर गहिरा, थाना खानपुर, गाजीपुर के रूप में हुई है।
लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, आरोपी पर गाजीपुर और जौनपुर जिलों में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम
इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी अभियान में शामिल अधिकारी:
थानाध्यक्ष खानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह
चौकी प्रभारी सिधौना कमल भूषण राय
चौकी प्रभारी मौधा राम बाबू सिंह
सभी पुलिसकर्मी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
त्योहारों की खुशियों में खलल डालने वालों के लिए जेल के दरवाज़े खुले, गरीब माताओं…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चकिया गांव…
अमृतसर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब के गुरदासपुर जिले में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।विकासखंड परतावल में पंचायत सचिवों ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) संतोष यादव…
शिमला (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मंदिरों की आय और दान राशि…
एंटरटेनमेंट (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले…