करोना काल से पूर्व की भांति मौर्य व बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग कर:मौन धरना

भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के गोरखपुर छपरा रेल प्रखंड पर स्थित बनकटा रेलवे स्टेशन पर 15027 व 15028 मौर्य एक्सप्रेस व 11124 अप बरौनी एक्सप्रेस का करोना काल के पूर्व की भांति पुनः ठहराव की मांग को लेकर रविवार को पूर्व सूचना के मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाज सेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता दयानंद भाई के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव भाटपार बनकटा आंशिक सहित क्षेत्रीय लोगों/जन प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय मौन धरना देकर रेल मंत्रालय को सम्बोधित जनहित के इस अहम मुद्दे पर एक मांगपत्र स्टेशन अधीक्षक बनकटा को सौंपा है।
उक्त सौंपे गए मांगपत्र में कहा कि करोना काल से पूर्व में ही उपरोक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव बनकटा में होता रहा है जो करोना काल के बाद से स्थगित कर दिया गया है जबकि इस दौरान ही अन्य स्टेशन पर निरस्त हुए ट्रेनों का ठहराव बहाल किया जा चुका है। किन्तु बनकटा रेलवे स्टेशन पर बन्द किए गए ट्रेन ठहराव की पुनर बहाली नहीं किया गया है जो रेलवे की हठधर्मिता है। जिसके चलते बनकटा स्टेशन से दैनिक यात्रा कर अपने पठन पाठन हेतु उच्च शिक्षा हेतु सुदूर क्षेत्रों के यात्रा करने वाले दैनिक छात्र-छात्रा सहित कर्मचारी मजदूर किसान सहित अन्य दैनिक यात्रियों को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।करोना काल से पहले बनकटा स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों से अधीक की संख्या में आम जनता छात्र व्यवसाई सहित अन्य नौकरी पेशा वाले सहित जनता तथा मरीज दूरदराज के स्टेशनों तक की यात्रा किया करते थे। किंतु उपरोक्त ट्रेनोँ के ठहराव को पुनः बहाल नहीं होने से आज तक बनकटा क्षेत्र की जनता दुर्दशा झेल रही है। यह मांगपत्र विचार किए जाने सहित जनहित में उपरोक्त ट्रेनों का बनकटा स्टेशन पर पुनः ठहराव किए जाने योग्य एवं न्यायसंगत भी है। साथ ही धरना देने वाले लोगों ने चेतावनी भी दी है कि यदि उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव बहाल नही हुआ तो आगामी 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सांकेतिक धरना एवं उसके बाद धरने को अनशन के रुप में परिवर्तित किया जाएगा। जो बाद में आगे चल कर आमरण अनशन के रूप में परिवर्तित होगा जो एक बड़े जनांदोलन का रूप लेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बन्धित जिम्मेदार एवं शासन प्रशासन की होगी। धरना देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता दयानंद भाई, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव, हियुवा के मंडल अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान विद्यासागर गौड़,विकास पांडेय, देवानंद, आंसू राय ,कृष्ण मोहन भारती ,मनोज गुप्ता बीडीसी, पवन कुशवाहा, राकेश बर्मा, कृष्णा वर्मा ,मन्नू कुशवाहा, बृजेश गुप्ता ,गुड्डू यादव ,पूर्व प्रधान राजकिशोर कुशवाहा, अजय गुप्ता ,अंकुर वर्नवाल, सुमित नंदन प्रजापति ,मनोज वर्मा सहित सैकड़ों से अधीक लोग मौजूद रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…

10 hours ago

12 वर्षीय हिमांशु का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका परिजनों ने किया हाइवे जाम

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…

10 hours ago

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

11 hours ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

11 hours ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का नि:शुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…

11 hours ago

14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…

11 hours ago