बलिया (राष्ट्र की परम्परा)गड़वार थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर हजौली नारापार गांव से दो आरोपियों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से न सिर्फ तीन पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक कट्टा, एक रायफल व 14 जिंदा कारतूस, बल्कि एक प्रतिबंधित एके 47 का जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम डब्लू सिंह उर्फ विनय सिंह (निवासी हजौली नारापार) व बब्लू सिंह (निवासी हजौली नारापार) है। गड़वार थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में हजौली नारापार गांव में खड़े हैं, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जमा तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया है।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया