बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अन्तर्गत कतर्नियाघाट गांव में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ,शिविर में दो दर्जन से अधिक पशुओं के इलाज कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण किया गया।
बहराइच के जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर स्थित कतर्नियाघाट के गेरुआ नदी के किनारे बसे कतर्नियाघाट गांव में सशस्त्र सीमा बल 70वीं वाहिनी लखीमपुर खीरी द्वित्तीय के डी समवाय कतर्नियाघाट की टीम द्वारा बीमार पशुओं के इलाज के लिए निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
डी समवाय कतर्नियाघाट के सहायक पंकज किशोर के नेतृत्व में लगाए गए शिविर में गांव के 28 बीमार पशुओं का इलाज कर पशुपालकों को निशुल्क दवाएं वितरित की गई,पंकज किशोर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांव में पशुओं के लिए शिविर लगाया गया है।जिसमें बीमार पशुओं बकरी, गाय, पालतू कुत्ता, घोड़ा आदि का इलाज किया जा रहा है इसी तरह एसएसबी की ओर से सीमा से सटे गांवों में मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन लगातार कराया जा रहा ताकि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हो सकें, इस दौरान सहायक उप निरीक्षक प्रोबिन साकिया, मुख्य आरक्षी सामान्य रतीश पी, मुख्य आरक्षी खुशनिहाल, धंमेंद्र मौर्य, कविराज, विमलेश कुमार, मिथुन ब्राड आदि मौजूद रहे।
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों की जांच में गड़बड़ी पाए जाने…
रतनपुरा के कतिपय अस्पताल सील मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l उप जिलाधिकारी सदर, उप…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) घाघरा नदी पार करने के लिए पीपा पुल का संचालन 10…