पार्सल यातायात की वृद्धि के दृष्टिगत बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)वाराणसी मंडल प्रशासन द्वारा उद्योग जगत एवं व्यापारियों को उन्नत मॉल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल में मॉल एवं पार्सल यातायात की वृद्धि के दृष्टिगत बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है जिसमें वाणिज्य तथा परिचालन अधिकारियों के साथ-साथ मंडल के वाणिज्य निरीक्षक एवं यातायात निरीक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों को सम्मिलित किया गया है । बिजनेस डेवलपमेंट टीम द्वारा व्यापारियों से सम्पर्क स्थापित कर मॉल / पार्सल यातायात में वृद्धि हेतु प्रयास किया जा रहा है ताकि मण्डल में लोडिंग के उपरान्त रेल राजस्व में वृद्धि हो सके ।
आज 25 अगस्त,2023 मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के प्रेमचंद सभागार कक्ष में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम में सम्मिलित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) श्री राजेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अजय प्रताप सिंह,मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री राजेश श्रीवास्तव ,मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रतनदीप गुप्ता,सहायक परिचालन प्रबंधक श्री लवलेश राय,सहायक वाणिज्य प्रबंधक-1 श्री प्रशांत कुमार,सहायक वाणिज्य प्रबंधक-3 श्री ए के सुमन समेत परिचालन विभाग के यातायात निरीक्षक एवं वाणिज्य विभाग के निरीक्षक गण उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए वाराणसी मंडल पर विभिन्न रियायतों के माध्यम से मालभाड़ा यातायात की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दिया । इसके लिये बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सदस्यों को व्यापारिक समूहों एवं उद्योगों के साथ नियमित समन्वय बनाने, उन्हें रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं माल गाड़ियों के औसत संचलन गति में लगभग दोगुनी वृद्वि से अवगत कराने एवं मॉल भाड़े में दी जा रही विभिन्न प्रकार की रियायतों की जानकारी देकर उन्हें रेल के माध्यम से मॉल परिवहन हेतु आकर्षिक किए जाने का प्रयास कर मंडल की माल आय को बढ़ाने का निर्देश दिया ।
इसके पूर्व बैठक में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री शेख रहमान ने मंडल के बिजनेस एक्विजिशन प्लान के संबंध में पावर पॉइंट प्रस्तुति दिया जिसमें मंडल में चीनी, गेहूँ, मोलाईसेस के लदान पर विशेष रूप से फोकस किया गया । श्री रहमान ने फ्रेट फारवर्डर के रूप में भी संभावनाओं को तलाशने पर जोर दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक श्री अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम द्वारा किये गये सर्वेक्षण के क्रियान्वयन कराने की आवश्यकता आप सभी पर है । उन्होंने बताया कि ऐसे स्टेशन जहां पर मॉल (गुड्ड्स) साइडिंग की सुविधा नहीं है, वहाँ भी माल यातायात की सुविधा, वाणिज्यिक औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए प्रदान की जा सकती है। उन्होंने बीडीयू टीम को आश्वस्त किया कि आप सभी इस संबंध में व्यापारियों से वार्ता कर उन्हें प्रोत्साहित करें ।
मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रतनदीप गुप्ता एवं मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हाटा, कुशीनगर में चीनी के लदान एवं एफसीआई. वाराणसी से चावल के लदान के संबंध में सर्वेक्षण पर प्रस्तुति दिया गया जिसमें बताया गया कि निकट भविष्य में दोनों जगहों से माल यातायात प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं हैं । बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट के छपरा, देवरिया सदर, सीवान, बलिया, बनारस, कप्तानगंज, पडरौना, गाजीपुर सिटी, मऊ एवं आजमगढ़ की टीम द्वारा मण्डल में मॉल / पार्सल यातायात में वृद्धि हेतु किये गये सर्वेक्षण पर अपनी-अपनी प्रस्तुत दी गई जिसमें रोड एवं रेल से मॉल यातायात के विनिमय दर के अन्तर के साथ साथ व्यापारियों की व्यवहारिक समस्याओं पर विचार किया गया ।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

यूपी में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल ,1 दर्जन से अधिक अफसरों का तबादला

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक बार फिर प्रशासनिक…

25 minutes ago

पटना में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा: जहरीली गैस से टंकी में उतरे दो मजदूरों की मौत

पटना, अगमकुआं (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके में सोमवार…

1 hour ago

वाराणसी मंडल में रेलकर्मियों का सेवानिवृत्ति समारोह

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन की अध्यक्षता एवं मंडल कार्मिक अधिकारी…

1 hour ago

डीडीयू. में आज से शुरू होगा एनईपी ओरिएंटेशन एवं सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम

5 दर्जन से अधिक शिक्षक एवं शोधार्थी करेंगे सहभागिता गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय…

2 hours ago

आधार कार्ड बनवाने जा रहे पिता पुत्र हुए सड़क हादसे के शिकार एक की मौत

बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में आने वाले गजहड़वा चौराहे के सन्निकट में ग्राम रतसिया…

2 hours ago

डीडीयूजीयू की डॉ. विनीता को ₹14.36 लाख का रिसर्च-ग्रांट, नैनोमैटेरियल्स सेंसर पर करेंगी शोध

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर…

2 hours ago