देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभागों के साथ दीवानी न्यायालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह द्वारा समस्त विभागों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक वादों का चिन्हाकन कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया कि, समस्त विभाग चिन्हित किये हुये मामलें को संदर्भित करें तथा अधिक से अधिक संख्या में मामलों को लोक अदालत के दिन लगाकर मामलों का निस्तारण करावें। सचिव ने समस्त उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया कि वे लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार-प्रसार को व्यापक स्तर पर करें तथा लोगो के बीच जनजागरूकता हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान समस्त विभाग के अधिकारियों को सचिव के द्वारा लोक अदालत की सफलता हेतु एक साथ आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुये कहा गया आप जनपद के विभिन्न स्थानों पर बैनर, होर्डिंग, पम्पलेट एवं हैण्डबिल के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक करें जिससे लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत 14.09.2024 दिन शनिवार को आयोजित किया जाना सुनिश्चित हैं। जिसमें व्यापक स्तर पर बैंक, बीमा, राजस्व, विद्युत, जल, सर्विस में वेतन एवं भत्ते, सिविल, श्रम, अन्य लघु अपराधिक मामलें तथा प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण किया जाना हैं।
इस बैठक में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम छाया नैन, बी0एस0एन0एल0, वाट माप, वाणिज्य कर, सेवायोजन, , जिला परिवीक्षा अधिकारी , आबकारी, , कृषि, परिवहन,नगरपालिका, तथा अन्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। दीपावली पर्व पर संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी…
पंडित सुधीर तिवारी से जानें रविवार का भाग्यफल (Aaj Ka Ank Rashifal 19 October 2025,…
जन शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश संत कबीर…
खटिया पर बैठकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने लगाई किसान चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं गोरखपुर…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। थाना चौरीचौरा पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का परिचय…
जानें पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय से आज का चंद्र राशि फल आज का दिन: रविवार,…