मढ़ौरा रेल इंजन कारखाने से ‘कोमो’ की पहली खेप अफ्रीका रवाना

भारत ने गिनी को भेजे अत्याधुनिक रेल इंजन, मेक इन इंडिया को मिली नई उड़ान

छपरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा स्थित रेल इंजन कारखाने ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। यहां तैयार किए गए आधुनिक रेल इंजन अब अफ्रीकी देश गिनी की पटरियों पर दौड़ने को तैयार हैं। इसी क्रम में चार इंजन की पहली खेप ‘कोमो’ नाम से गिनी के लिए रवाना कर दी गई है।

यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया अवधारणा को वैश्विक मंच पर मजबूती प्रदान करती है। गिनी के लिए बनाए गए इन इंजनों की क्षमता 4500 हार्स पॉवर है, जबकि आने वाले समय में 6000 हार्स पॉवर तक की क्षमता वाले इंजन के निर्माण की योजना भी तैयार है।

तीन हजार करोड़ का समझौता

मई-जून 2025 में गिनी से एक प्रतिनिधिमंडल मढ़ौरा पहुंचा था। उसी दौरान 140 लोकोमोटिव इंजन के निर्यात के लिए 3000 करोड़ रुपये का एक बड़ा करार हुआ। इस करार के तहत सिर्फ दो महीने बाद ही पहली खेप तैयार कर रवाना कर दी गई। आने वाले महीनों में ‘कोमो’ की अन्य खेपें भी गिनी भेजी जाएंगी।

रंग और डिजाइन में खास

भारत में सप्लाई होने वाले रेल इंजनों का रंग जहां लाल और पीला रखा जाता है, वहीं गिनी को निर्यात किए गए इंजनों का रंग नीला रखा गया है।
इन इंजनों का कैब पूरी तरह से एयरकंडीशंड है। इनमें इवेंट रिकॉर्डर, लोको कंट्रोल सिस्टम, उन्नत एएआर ब्रेक सिस्टम और अन्य अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इनकी खासियत यह है कि इन्हें गिनी की भौगोलिक और तकनीकी जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

भविष्य की राह

मढ़ौरा रेल इंजन कारखाने की यह उपलब्धि भारत के रेल निर्यात क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे न केवल भारत की तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन हुआ है बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय इंजनों की मांग भी बढ़ेगी।

Editor CP pandey

Recent Posts

त्योहारों को देखते हुए डीआईजी और एसएसपी ने किया पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। धनतेरस, दीपावली और गोवर्धन पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था…

4 minutes ago

दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर IRCTC कर्मचारियों की बेल्ट और डस्टबिन से मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 15 अक्टूबर…

9 minutes ago

नेपाल में बड़ी कार्रवाई: पूर्व प्रधानमंत्री देउबा, ओली और प्रचंड की संपत्तियों की जांच शुरू, संपत्ति शुद्धीकरण विभाग की जांच तेज

काठमांडू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नेपाल में संपत्ति शुद्धीकरण अनुसंधान विभाग (Department of Money Laundering…

2 hours ago

डीआरडीओ के कर्नल की कॉल रिकॉर्ड लीक, सूबेदार पर जासूसी और हत्या की साजिश का आरोप; राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल

रायपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल…

2 hours ago

दिल्ली के बाजारों में ऑफर्स की बहार, जीएसटी दर घटने से खरीदारी में जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार सुबह से ही…

2 hours ago

गुरु सांदीपनि आश्रम में श्रीकृष्ण-बलराम ने ग्रहण किए विद्या संस्कार

संत पचौरी जी महाराज ने सुनाई श्रीकृष्ण-रुक्मिणी परिणय और सुदामा चरित्र की भावविभोर कर देने…

2 hours ago