फिनों बैंक शाखा महराजगंज का है मामला
नॉमिनी के खाते में भेजा जाना है धनराशि
आशियानें की उम्मीद में भटक रही लाभार्थिनी
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।विकास खंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरेंगवां की एक प्रधान मंत्री आवास की लाभार्थी का आवास इसलिए नही बन पाया क्योकि उसके आवास की प्रथम किस्त 40000 रु0 फिनों बैंक में आ गया था।दरअसल सिंदुरिया थाना अन्तर्गत पतरेंगवां निवासिनी आरती देवी पत्नी लालजी ने फिनों बैंक से लोन समूह सदस्य बनकर लिया था जिसके लिए फिनों बैंक शाखा महराजगंज ने अपने यहां खाता खुलवाया था बाद में आरती की असामयिक मृत्यु हो गयी।इधर आरती के नाम से प्रधानमंत्री आवास आ गया जिसमें आरती का परिवार पात्र लाभार्थी के रूप में चयनित हो गया। आरती का खाता फिनों बैंक में आधार से लिंक होने के नाते आवास की धनराशि उसी खाते में आ गयी चूंकि आरती की मृत्यु हो गयी थी इसलिए धन का आहरण नही किया जा सका,ब्लॉक के कर्मचारियों (तत्कालीन बीडीओ, सचिव)ने बैंक को विधिवत पत्र लिखकर बैंक को अवगत कराया कि लाभार्थी की मौत होने के कारण बैंक उसके नॉमिनी के खाते में आवास की धनराशि रुपये 40,000 हस्तांतरित करें ,और सारे प्रपत्र को बैंक को रोजगार सेवक के माध्यम से दिया गया लेकिन करीब छः माह से अधिक दिन बीत गया अभी तक नॉमिनी के खाता में पैसा नही भेजा गया है। रोज शाखा प्रबंधक द्वारा नया -नया डेट दिया जाता है और आवास का निरीक्षण करने वाले कर्मचारी लाभार्थी को फटकार लगा रहे हैं।शाखा प्रबंधक प्रतीक कुमार ने बताया कि नॉमिनी का सारा डिटेल लेकर उच्चाधिकारियों तक भेज दिया गया है कलीयरेंस के बाद नॉमिनी के खाते में पैसा आ जायेगा।
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, सुजीत कुमार ने बताया…
🏛️ राष्ट्रीय घटनाएँ 1956 – भारत में राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू हुआ।👉 इसी दिन भारत…
तकनीक की तेज़ रफ़्तार ने जहाँ दुनिया को एक क्लिक पर जोड़ दिया है, वहीं…
इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…
सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…