खाद विक्रेता खाद की कैरिंग करने वाले कैरियर को बिना ई- पास मशीन के ही धड़ल्ले से दे रहें खाद
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।परसा मलिक थाना क्षेत्र में स्थित खाद की दुकान जिगिना, जमुआनी, नौरंगा चौराहा, हरलाल गढ़ सहित कई खाद की दुकानों से तस्कर प्रतिदिन बिना किसी रोक-टोक के एक बाइक पर तीन से चार बोरी खाद बांधकर तेज गति में जाते हैं। वही आटो में 10 से 12 बोरी खाद लादकर पर्दे को गिरकर उसकी आड़ में खाद कारोबारी तेज गति में थाना क्षेत्र के डगर पुरवां होते हुए नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग के रास्ते पेंडारी चौराहा होते हुए बेलभार गांव के रास्ते सभी भारतीय खाद को सीमावर्ती गांव रेहरा के रास्ते लोग नेपाल भेज रहे हैं। वही आटो पर लदी खाद को कारोबारी बदल बदल कर कभी रेहरा तो कभी सीमावर्ती गांव सेवतरी भेज रहे हैं। जहां के रास्ते सभी भारतीय खाद नेपाल चला जा रहा है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि खाद की दुकान से सीमावर्ती गांव की दुरी 10 किलोमीटर है। इस 10 किलोमीटर की दुरी में खाद की ढुलाई होते समय रास्ते व चौराहों पर एक भी सुरक्षाकर्मी व स्थानीय पुलिस कस्टम व 112 भी दूर- दूर तक कही नजर नहीं आता है। जैसे ही तस्करी बंद होता है।तो जिम्मेदार बाइक पर सवार होकर लाठी व बंदूक लेकर क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ चौराहों पर बैठकर डिउटी देने लगते हैं जिसको लेकर क्षेत्र में सभी वर्दीधारियों की कार्यप्रणाली की चर्चाएं भी जमकर हो रही है। वही खाद विक्रेता भी शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खाद कैरियर को बिना टाईम टेबल के ई-पास मशीन पर फिंगर लगवाये बिना ही दुकानदार दुकान का रसीद देकर खाद की जमकर बिक्री कर रहे हैं। इस सन्दर्भ में जिला कृषि अधिकारी विरेन्द्र का कहना है कि खाद तस्करी की सूचनाएं लगातार मिल रही है। खाद की बिक्री ई- पास मशीन से ही दुकानदार को करना होता है।अगर ऐसा नहीं है तो सम्बंधित खाद विक्रेता दुकानदार की जांचकर कार्यवाही की जायेगी।
24 दिसंबर 2025 का पंचांग: बुधवार को पौष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि…
आज का राशिफल 24 दिसंबर को ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर आपके दिन की…
चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय सांदीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में मंगलवार को…
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद आगरा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बल्केश्वर में 23…
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर नगर के सोहनाग मोड़ पर मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू…