परतावल चौकी की पुलिस ने युवक को तत्काल पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर मेडिकल रेफर
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। श्यामदेउरवां थाना अंतर्गत नगर पंचायत परतावल निवासी राणा प्रताप प्रसाद 32 वर्ष जिसकी शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व कुशीनगर जिले के ग्राम पंचायत सोमली निवासी पूजा के साथ हुई थी और उसके तीन बच्चे है जिसमे सबसे बड़ी बेटी दिव्या उम्र 7 वर्ष है वही पुत्र इन्द्र 5 वर्ष एवं दूसरा पुत्र कार्तिक 3 वर्ष है। राणा की किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से आये दिन विवाद होता रहता था और लोगों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हो जाता था लेकिन मंगलवार को बड़ी घटना हो गयी क्योकि सोमवार को पति-पत्नी में कुछ कहा-सुनी हुई और इस मामले में प्रताप के ससुराल से उसकी साली सास ससुर आदि भी आ गए थे लेकिन विवाद शांत नही हुआ और मंगलवार को सुबह ही युवक परतावल पुलिस चौकी पर पहुंच गया तथा पुलिस से कुछ बात किया उसके उपरांत वह चौकी से बाहर आया और ब्लेड से अपने हाथ की नस एवं गला काट लिया और चौकी से लेकर परतावल चौक तक खून से लथपथ सड़क पर घूमने लगा। थोड़ी देर बाद ही वह चौकी से कुछ ही दूरी पर रोड पर गिर गया और तड़पने लगा जिससे वहां लोगो की भीड़ इक्क्ठा हो गयी। तत्काल परतावल चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुच गयी और युवक को तत्काल निकट के सीएचसी परतावल भेजवाया जहां से हालत को गंभीर देख डाक्टरों से उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वही सूचना मिलते ही युवक की पत्नी सास,ससुर एवं बच्चे भी परतावल पुलिस चौकी पर पहुँच गए। इस घटना को देख मौके पर मौजूद लोग तरह- तरह की चर्चा कर रहे थे।वही पत्नी बेहोस हो जा रही थी। वह न तो बोल पा रही थी न कि हिल-डुल रही थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी।प्रथम दृष्ट्या मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
सोहगीबरवां वन्यजीव प्रभाग महराजगंज में ट्रांसफर नीति की खुलेआम अनदेखी महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सोहगीबरवां वन्यजीव…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। पराली संकट इस बार किसानों के लिए पहले से कहीं ज्यादा चुनौती…
हर घर जल योजना में लापरवाही: खोदी सड़क के मरम्मत न होने से लोग परेशान…
लेखक – चंद्रकांत सी पूजारी, गुजरा बिहार विधानसभा चुनाव–2025 के नतीजों ने जहाँ एनडीए को…
गोंदिया-वैश्विक स्तरपर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के बीच दिनांक…
भारत का इतिहास केवल वीरगाथाओं, उपलब्धियों और महत्त्वपूर्ण घटनाओं से ही नहीं बनता, बल्कि उन…