शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर- शरद कालीन गन्ना बुवाई को लेकर द्वारिकेश चीनी मिल लिमिटेड फरीदपुर द्वारा खेड़ा बझेड़ा में किसान गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को जागरूक किया गया।किसानों से गन्ने का रकबा बढ़ाने की अपील की गई।गोष्ठी में गन्ने की अधिक पैदावार करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया।किसान गोष्ठी का शुभारंभ गन्ना शोध संस्थान के सहायक प्रवीन कुमार कपिल, चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार चतुर्वेदी, उप महा प्रबंधक दिनेश शर्मा, जोनल मैनेजर प्रवीन नें किया। उन्होंने किसानों को गन्ने की अधिक पैदावार करने के उपाय बताएं। किसानों से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करने का अनुरोध किया। रोग व उपचार के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें – हादसे का इंतजार कर रहा है विद्युत विभाग एक वर्ष से टूटा है विद्युत पोल
कहा किसान सही ढंग से फसल करके 30 प्रतिशत उपज प्राप्त कर सकते हैं। उन्नतशील प्रजातियों की बुवाई करने सहित, ट्रेच विधि एसटीपी विधि से नर्सरी तैयार करने के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में गन्ने की अधिक पैदावार करने वाले किसान सुरजूपुर के प्रधान प्रवेन्द्र सिंह यादव, मरुआझाला के राधारमण पाठक,संतोष सिंह एवं रुपेश को चीनी मिल के अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।किसान गोष्ठी में क्षेत्र के पांच सौ से ज्यादा किसानों ने प्रतिभाग कर गन्ने की उन्नतिशील फसल के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इंस्पेक्टर सुमन तिर्की ने खत्म की अपनी जीवन यात्रा, पुलिस विभाग में शोक की लहर…
बिहार चुनाव में बीजेपी का बड़ा दांव: 48 प्रत्याशियों की पहली सूची तय, कई पुराने…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।सदर तहसील क्षेत्र के जंगल कौड़िया विकासखंड की ग्रामसभा मीरपुर में पांच…
शिमला (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आरटीओ शिमला कार्यालय में वाहनों के पंजीकरण में बड़े घोटाले…
खंड शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई — धुरियापार में बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर…
पुलिस पर उठे सवाल भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):भाटपार रानी थाना क्षेत्र में सोमवार देर…