एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

  • चित्रांश मिस्टर फेयरवेल व निधि मौर्या और अक्षरा गुप्ता मिस फेयरवेल चुनी गई

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को कक्षा बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन ईं. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, करुणा भदानी, प्रधानाचार्य वीसी चॉको व एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कक्षा ग्यारहवीं की तनिष्का, वंशिका, अन्वेषा व मंजिष्ठा ने गणेश और सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। अपूर्वा पांडेय व कृतिका वर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा किया।
आदित्य यादव, उज्ज्वल, दीपशिखा कुशवाहा, निधि मौर्य, तृषा अग्रवाल, रिद्धि जायसवाल, ऋषभ सिंह, हर्ष मणि त्रिपाठी, आयुष्मान सिंह आदि ने विद्यालय से जुड़ी अपनी खट्टी मीठी यादें लोगों के साथ साझा की। इस दौरान विद्यालय में बिताए गए पलों को साझा करते हुए लोग भावुक नजर आए। 11 वीं के छात्र आकिब, अभिरूप, गौरव व अन्य ने विद्यालय की यादों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन व निर्णायक मंडल ने विभिन्न विधाओं व आयामों के आधार पर मिस्टर एवं मिस फेयरवेल का चुनाव किया। इस दौरान चित्रांश मिस्टर फेयरवेल चुने गए जबकि निधि मौर्या और अक्षरा गुप्ता मिस फेयरवेल चुनी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि स्कूल टाइम की यादें जीवन भर छात्रों के साथ जुड़ी रहती हैं। यहीं से आपके जीवन के लक्ष्य की शुरुआत होती है।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि कक्षा 12वीं के बाद से भी सभी छात्र अलग-अलग क्षेत्र का चयन करते हैं।यहां से सभी एक दूसरे से अलग हो जाएंगे। आपको दिन प्रतिदिन एक नई परिस्थिति से गुजरना होगा।
सहायक निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि स्कूली शिक्षा के बाद छात्रों के जीवन में नया अध्याय जुड़ता है।
बिना मानसिक दबाव लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहना होगा।
प्रधानाचार्य वीसी चाको ने कहा कि विद्यालय जीवन में छात्र बहुत कुछ सीखते हैं। इसी अनुशासन से ही वह आगे अपनी नई पारी की शुरुआत करते हैं।
एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने कहा कि विद्यालय से सीखी हुई सभी चीज आगे आपके जीवन में काम आएंगी।
अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा सहित नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

कैसा रहेगा 29, 30 और 31 दिसंबर को यूपी, दिल्ली और बिहार में मौसम? IMD की ताज़ा भविष्यवाणी

मौसम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने…

46 minutes ago

‘पुतिन की मौत…’ क्रिसमस पर जेलेंस्की की दुआ, रूस के खिलाफ तीखे संदेश से मचा हलचल

Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने क्रिसमस के मौके पर रूस और…

54 minutes ago

नाइजीरिया में ISIS ठिकानों पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक, ट्रंप बोले – “आतंकियों को भी Merry Christmas”

Airstrikes In Nigeria: अमेरिका ने नाइजीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के ठिकानों पर…

1 hour ago

मानवता का सर्वोच्च धर्म: बाबा आमटे का सेवा-संकल्प

डॉ. संदीप पाण्डेय नर सेवा ही नारायण सेवा है, यह कथन बाबा आमटे के जीवन…

1 hour ago

कार्टून की रेखाओं में सजी संस्कृति: केशव शंकर पिल्लई का रचनात्मक संसार

पुण्यतिथि पर विशेष - जितेन्द्र कुमार पाण्डेय भारतीय कार्टून कला को जन-जन तक पहुँचाने वाले…

2 hours ago

जलियांवाला बाग से लंदन तक: स्वाभिमान का अमर प्रतीक क्रांतिवीर उधम सिंह

जलियांवाला बाग से लंदन तक: स्वाभिमान का अमर प्रतीक क्रांतिवीर उधम सिंहअदम्य साहस, अटूट संकल्प…

2 hours ago