एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

  • चित्रांश मिस्टर फेयरवेल व निधि मौर्या और अक्षरा गुप्ता मिस फेयरवेल चुनी गई

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को कक्षा बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन ईं. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, करुणा भदानी, प्रधानाचार्य वीसी चॉको व एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कक्षा ग्यारहवीं की तनिष्का, वंशिका, अन्वेषा व मंजिष्ठा ने गणेश और सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। अपूर्वा पांडेय व कृतिका वर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा किया।
आदित्य यादव, उज्ज्वल, दीपशिखा कुशवाहा, निधि मौर्य, तृषा अग्रवाल, रिद्धि जायसवाल, ऋषभ सिंह, हर्ष मणि त्रिपाठी, आयुष्मान सिंह आदि ने विद्यालय से जुड़ी अपनी खट्टी मीठी यादें लोगों के साथ साझा की। इस दौरान विद्यालय में बिताए गए पलों को साझा करते हुए लोग भावुक नजर आए। 11 वीं के छात्र आकिब, अभिरूप, गौरव व अन्य ने विद्यालय की यादों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन व निर्णायक मंडल ने विभिन्न विधाओं व आयामों के आधार पर मिस्टर एवं मिस फेयरवेल का चुनाव किया। इस दौरान चित्रांश मिस्टर फेयरवेल चुने गए जबकि निधि मौर्या और अक्षरा गुप्ता मिस फेयरवेल चुनी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि स्कूल टाइम की यादें जीवन भर छात्रों के साथ जुड़ी रहती हैं। यहीं से आपके जीवन के लक्ष्य की शुरुआत होती है।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि कक्षा 12वीं के बाद से भी सभी छात्र अलग-अलग क्षेत्र का चयन करते हैं।यहां से सभी एक दूसरे से अलग हो जाएंगे। आपको दिन प्रतिदिन एक नई परिस्थिति से गुजरना होगा।
सहायक निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि स्कूली शिक्षा के बाद छात्रों के जीवन में नया अध्याय जुड़ता है।
बिना मानसिक दबाव लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहना होगा।
प्रधानाचार्य वीसी चाको ने कहा कि विद्यालय जीवन में छात्र बहुत कुछ सीखते हैं। इसी अनुशासन से ही वह आगे अपनी नई पारी की शुरुआत करते हैं।
एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने कहा कि विद्यालय से सीखी हुई सभी चीज आगे आपके जीवन में काम आएंगी।
अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा सहित नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

बुजुर्गों का सहारा बनें योगी सरकार — ₹100 प्रतिदिन पेंशन की मांग ने जनभावना को झकझोरा

महंगाई के दौर में असहाय वृद्ध और विधवाएं हुईं परेशान, जनता बोली — “अब सम्मान…

12 minutes ago

🕊️ मौन में सिमटी संवेदनाएँ: बरहज महाविद्यालय में पूर्व प्राचार्य डॉ. उपेंद्र प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।ज्ञान, अनुशासन और मानवीय मूल्यों के प्रतीक रहे डॉ. उपेंद्र प्रसाद को…

4 hours ago

अमर दीपकों की स्मृति, जिन्होंने अपने कर्म से भारत का नाम रोशन किया

29 अक्टूबर का इतिहास के उनके याद में भारत का इतिहास उन महान विभूतियों से…

5 hours ago

जानिए आपका भाग्यांक क्या कहता है

🔆आज का अंक राशिफल — पंडित सुधीर तिवारी द्वारा🔆(संख्या बताए आपके दिन की दिशा) अंक…

5 hours ago

जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय

विश्व स्ट्रोक दिवस 2025 (World Stroke Day 2025) हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक…

5 hours ago