गाजियाबाद में किराए के मकान से चल रहा था ‘फर्जी दूतावास’, यूपी एसटीएफ ने किया भंडाफोड़


विदेशी राजनयिक बनकर करता था धोखाधड़ी, चार डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियां बरा

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए गाजियाबाद के कवि नगर क्षेत्र में संचालित एक फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में आरोपी हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया गया है, जो कथित रूप से किराए के मकान से “वेस्ट आर्कटिक दूतावास” चला रहा था।

एडीजी कानून व्यवस्था, यूपी, प्रशांत कुमार ने बताया कि नोएडा यूनिट की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। जांच के दौरान पता चला कि हर्षवर्धन जैन खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोरगा, पोल्विया, और लोदोनिया जैसे गैर-मान्यता प्राप्त देशों का राजदूत या काउंसलर बताकर लोगों को गुमराह करता था।

हर्षवर्धन के कब्जे से चार डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं, जिनका इस्तेमाल वह खुद को राजनयिक साबित करने के लिए करता था। इसके अलावा उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज, मुहरें, लेटरहेड, विदेशी दूतावास जैसी तख्तियां और पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं।

फर्जीवाड़े का मकसद
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी इन फर्जी पहचान का इस्तेमाल प्रभाव और छूट पाने के लिए करता था। वह सोशल सर्कल में खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर का डिप्लोमैट और राजनयिक बताकर न सिर्फ लोगों को भ्रमित करता था, बल्कि विभिन्न लाभ भी हासिल कर रहा था।

आरोपी के नेटवर्क की जांच जारी
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, यह जांच अभी शुरुआती स्तर पर है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या आरोपी का कोई अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है। उसके डिजिटल उपकरणों की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है।

गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने हर्षवर्धन जैन के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाना और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

एडीजी का बयान
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया, “यह घटना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी संबंधों से जुड़े गंभीर मसले भी खड़े करती है। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Editor CP pandey

Recent Posts

बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की दी गई विस्तृत जानकारी

देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया की पुलिस लाईन स्थित प्रेक्षा गृह में दिनांक 23 दिसंबर…

2 minutes ago

खेलते-खेलते थम गई सांसें, देवरिया में युवक की अचानक मौत

देवरिया स्टेडियम में खेल के दौरान युवक की हार्ट अटैक से मौत, बैडमिंटन कोर्ट पर…

27 minutes ago

गोरखपुर में प्राचीन भारतीय अभिलेख व मुद्राओं पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर एवं प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग,…

52 minutes ago

उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सभी विभाग एक साथ लगाएं कैंप: जिलाधिकारी

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उद्योगों को बढ़ावा देने और उद्यमियों की समस्याओं के…

56 minutes ago

पूर्व प्रधान के नवनिर्मित आवास से 53 लाख की भीषण चोरी, पुलिस को भनक तक नहीं

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहवा विजयगढ़ गांव में सोमवार…

1 hour ago

रोज़गार के अभाव में सिकंदरपुर से बढ़ता पलायन, युवाओं का भविष्य संकट में

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर क्षेत्र में पर्याप्त रोज़गार के अवसर न होने के कारण…

1 hour ago