November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महराजगंज महोत्सव में सम्मानित होकर खिल उठा बच्चों और शिक्षकों का चेहरा

लोक नृत्य फरुहाई व नाटक प्रस्तुति के लिए सम्मानित हुए विद्यालय के बच्चें

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महराजगंज के स्थापना दिवस के अवसर पर महराजगंज महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के अंतर्गत पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। उक्त अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिया गया था । महोत्सव में जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिसमें परिषदीय विद्यालय बागापार ग्राम पंचायत खास स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बच्चों ने महाराजगंज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षा व नामांकन हेतु जागरूकता पर आधारित लोक नृत्य फरुहाई का मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से बेहतरीन प्रदर्शन कर क्षेत्रीय लोगों सहित जनपद मे अपने कलाओं के माध्यम से लोगों का दिल जीतकर एक अलग पहचान बना लिया है जो जगह- जगह पर तारिफ व विद्यालय के बच्चों का सराहना व प्रशंसा करना लोग नहीं भूल रहे हैं इस विद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ संस्कृतिक कार्यक्रम ,नाटक , खेलकूद आदि के आयोजन में भागीदारी लेकर लोगों के बीच अपनी पहचान स्थापित करना बागापार प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बच्चों का प्रमुख योगदान रहा है जो इन बच्चों के हौसले को देखते हुए शिक्षक भी काफी उत्साहित रहते हैं और इनके साथ साथ बेहतर शिक्षा,पर अधिक ध्यान देते है। खास कर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के प्रभारी व प्रधानाध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर जिले स्तर से लेकर मंडल और प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन कर पाना संभव हो पा रहा है। बच्चों के प्रति लगन, श्रद्धा से कार्य करते हैं जिससे बच्चे आज बेहतर प्रदर्शन करके अपने विद्यालय बागापार प्राथमिक विद्यालय द्वितीय का नाम रोशन कर रहे हैं इन सभी योगदानों के पिछे विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र संतोष तिवारी,शिक्षामित्र सरिता यादव ,का कड़ी मेहनत का परिणाम है कि आज बच्चे अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी बीच महोत्सव कार्यक्रम के समापन पर अच्छे प्रदर्शन करने पर मुख्य अतिथि व सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सम्मानित किए जाने पर बच्चों और शिक्षकों का चेहरा खिल उठा जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह,शिक्षामित्र संतोष तिवारी, शिक्षामित्र सरिता यादव सहित विद्यालय के बच्चों में शिवम् कुमार, आर्यन वर्मा,रवि कुमार ,आशीष , निर्भय कुमार,सर्वजीत, आदि उपस्थित रहें ।