Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीएचसी पर शुरू हुई नेत्र सर्जरी की सुविधा

सीएचसी पर शुरू हुई नेत्र सर्जरी की सुविधा

सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने किया शुभारम्भ

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। गौरी बाजार ब्लाक के लोगों सहित आसपास नेत्र रोग रोगियों के लिए अच्छी खबर है। इलाज के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गौरीबाजार में सहज रूप से आँखों की सर्जरी करा सकेंगे। शनिवार को सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी फीता काटकर सर्जरी की सुविधा का शुभारम्भ किया। पहले दिन चार मरीजों के के आखों की सर्जरी की गई। इसके साथ ही छह सीएचओ को लैपटाप का वितरण किया गया।
इस मौके पर शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सीएचसी पर डॉ इक़बाल अहमद खान की तैनाती के बाद ओपीडी में आने वाले रोगियों को काफी सहूलियत होगी। रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने की दिशा में कदम उठाया गया है।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि सीएचसी में नेत्र ओपीडी में नेत्र विशेषज्ञ का पद खाली पड़ा था। नेत्र विशेषज्ञ के पदस्थापित नहीं रहने से ओपीडी में आने वाले नेत्र रोगियों को इन दिनों अपनी बीमारियों का इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सीएमओ ने बताया कि पहले दिन डॉ इक़बाल अहमद खान ने बासंती देवी, किताबी देवी, चम्पा देवी और बलवंति देवी के मोतियाबिंद की सर्जरी की ।
इस अवसर पर एमओआईसी डॉ. बीएनगिरी, वर्षा सिंह सहित सीएचसी की स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments