धर्मस्थल मंदिर में 13 दिन तक खुदाई, मानव अवशेषों का कोई सुराग नहीं

बैंगलौर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)धर्मस्थल /कर्नाटक — दक्षिण कर्नाटक के प्रसिद्ध तीर्थस्थल धर्मस्थल मंदिर में कथित रूप से सैकड़ों हत्याओं और बलात्कारों से जुड़े अवैध दफन की जांच के तहत 13 दिनों तक चले तलाशी अभियान में कोई मानव अवशेष नहीं मिला। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

यह कार्रवाई एक पूर्व सफाई कर्मचारी के सनसनीखेज बयान के बाद शुरू हुई थी, जिसमें उसने मंदिर परिसर में दशकों तक कार्य करने के दौरान कई हत्याओं को देखने और मृत शरीरों को दफनाने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि ‘स्थल संख्या 13’ नामक जगह पर दर्जनों शव दफनाए गए हैं। उसने कहा था, “मैं बेहद भारी मन और अपराधबोध की असहनीय भावना से यह शिकायत दर्ज करा रहा हूं। मैं उन हत्याओं की यादों का बोझ अब नहीं सह सकता। मुझे बार-बार धमकी दी जाती थी कि अगर शव नहीं दफनाए, तो मुझे भी उनके साथ दफना दिया जाएगा।”

जांच के तहत ‘स्थल संख्या 13’ पर ग्राउंड पेनेट्रेटिंग राडार (जीपीआर) तकनीक का इस्तेमाल किया गया और करीब 18 फुट गहरी खुदाई की गई। हालांकि, अब तक कोई मानव अवशेष या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

यह खुदाई विशेष जांच दल (एसआईटी) की उस व्यापक जांच का हिस्सा है, जिसे इस साल की शुरुआत में शुरू किया गया था। एसआईटी को मामले से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाने और शिकायतकर्ता के आरोपों की सच्चाई सामने लाने का जिम्मा सौंपा गया है।

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि तलाशी अभियान आगे भी जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर अन्य संभावित स्थलों पर भी खुदाई की जाएगी। मंदिर प्रबंधन ने सभी आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

मामले ने न केवल कर्नाटक में बल्कि देशभर में सनसनी फैला दी है, क्योंकि यह आरोप एक ऐसे धार्मिक स्थल से जुड़े हैं, जो लंबे समय से आस्था और सेवा का प्रतीक माना जाता रहा है।

Editor CP pandey

Recent Posts

कुदरत का कहर …..

खेतों में तबाही का मंजर.पानी में डूब चुकी है धान की पूरी फसल रवि सीजन…

4 minutes ago

कोपागंज थाना परिसर में मनाई गईं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

रन फॉर यूनिटी का आयोजन , नए आपराधिक कानूनों पर भी हुआ जागरूकता कार्यक्रम मऊ…

9 minutes ago

मंडलायुक्त कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई

अधिकारियों ने अर्पित किए पुष्प, ली राष्ट्रीय एकता की शपथ गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)मंडलायुक्त सभागार में…

22 minutes ago

पुलिस लाइन गोरखपुर में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने अर्पित की पुष्पांजलि दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ गोरखपुर(राष्ट्र की…

28 minutes ago

बरसात से परेशान किसानों में बढ़ी चिंता, राजकीय बीज भंडार पर मिनी किट का उठान ठप

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) राजकीय बीज भंडार बेलहरी पर सरसों, मसूर, मटर, चना आदि फसलों के…

41 minutes ago

भारी वर्षा से सब्जियों की खेती चौपट, किसानों के सामने संकट

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है।…

49 minutes ago