नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महिला विश्व कप 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को चार विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत अपने नाम की। टीम की जीत में पूर्व कप्तान हीदर नाइट की नाबाद 79 रनों की अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई।
इंग्लैंड को जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना
बांग्लादेश द्वारा दिए गए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत लड़खड़ा गई। टीम ने पांच विकेट 78 रन पर ही गंवा दिए, लेकिन हीदर नाइट ने मोर्चा संभालते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। उन्होंने 111 गेंदों पर 79 रन (8 चौके, 1 छक्का) की नाबाद पारी खेली और टीम को 46.1 ओवर में 182/6 तक पहुंचाकर जीत दिलाई।
कप्तान नेट सिवर ब्रंट ने 32 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से फाहिमा खान ने तीन विकेट, जबकि मारुफा अख्तर ने दो विकेट लिए।
स्पिनरों का जलवा, बांग्लादेश 178 पर ऑलआउट
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। शोभना मोस्तारी (60 रन, 108 गेंद) ने टिककर बल्लेबाजी की, जबकि राबिया खान ने 27 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्सेलेटन ने 3 विकेट, चार्लोट डीन और एलिस कैपसी ने दो-दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड की गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए एक्सेलेटन ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
मैच का टर्निंग पॉइंट
जब इंग्लैंड 78 पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, उस वक्त हीदर नाइट ने बेहतरीन संयम दिखाया। उन्होंने छोटे-छोटे साझेदारी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। यह पारी इंग्लैंड की जीत की रीढ़ साबित हुई।
इंग्लैंड का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि बांग्लादेश टीम अपने अगले मैच में वापसी करने के इरादे से उतरेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…
इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…
नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…
सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…
पंडित बृज नारायण मिश्र ♈ मेष राशि (Aries)आज का दिन: आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर…