पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और राजद के बीच 51 सीटों पर सीधी टक्कर ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। इन सीटों में तेजस्वी यादव की राघोपुर और सम्राट चौधरी की तारापुर जैसी हाई-प्रोफाइल सीटें शामिल हैं, जहां दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है। उत्तर बिहार से लेकर सीमांचल और मगध तक फैले इन क्षेत्रों में अब हर दिन राजनीतिक समीकरण नए रंग ले रहे हैं।
बिहार की राजनीति में इस बार मुकाबला पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प हो गया है। भाजपा जहां 101 सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है, वहीं राजद 143 सीटों पर ताल ठोक रही है। इनमें से 51 सीटों पर भाजपा और राजद के बीच सीधा आमना-सामना है।
ये भी पढ़ें – 🔴अब सब भ्रम दूर होंगे, बिहार में एकजुट होकर उतरेंगे मैदान में -अशोक गहलोत
2020 के चुनाव में दोनों दलों का प्रदर्शन लगभग बराबर रहा था — राजद ने 75 और भाजपा ने 74 सीटें जीती थीं। यही वजह है कि इस बार इन 51 सीटों के नतीजे पूरे राज्य की सत्ता समीकरण तय करेंगे।
राघोपुर सीट पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और तारापुर में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आमने-सामने हैं। इसके अलावा भाजपा के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव (दानापुर) और सुनील कुमार पिंटू (सीतामढ़ी) भी विधानसभा की जंग में उतर चुके हैं, जहां उनकी भिड़ंत राजद प्रत्याशियों से होगी।
ये भी पढ़ें –तमकुहीराज से अंतरिक्ष तक: ‘अमृत प्रयास’ से गूंजेगा देवरिया-कुशीनगर, देशभर के युवा वैज्ञानिक करेंगे रॉकेट लॉन्च
ये 51 सीटें सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक समीकरणों की भी परीक्षा हैं — मधुबन, मोतिहारी, सीवान, हाजीपुर, छपरा, तारापुर, राघोपुर, मुंगेर, जमुई जैसी सीटों पर मतदाताओं की भूमिका निर्णायक होगी।
राज्य के हर इलाके में फैली ये सीटें बताती हैं कि इस बार मुकाबला सिर्फ नेताओं का नहीं बल्कि पूरे बिहार की दिशा तय करने वाला है।
Delhi UPSC Student Murder Case: दिल्ली के तिमारपुर स्थित गांधी विहार इलाके में यूपीएससी छात्र…
Why Young People Get Diabetes:आजकल डायबिटीज (Diabetes) सिर्फ बुजुर्गों की नहीं, बल्कि युवाओं की भी…
Side Effects of Hair Dye on Kidney: आज के समय में हेयर कलर लगाना सिर्फ…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा बखरा…
🌟 आज का राशिफल 28 अक्टूबर 2025पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत वैदिक ज्योतिष शास्त्र…
छठ महापर्व पर उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था में जुटा पूरा प्रशासनिक अमला गोरखपुर(राष्ट्र…